हिन्दू धर्म में देवउठनी एकादशी का बड़ा महत्व है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी कहते हैं। यह एकादशी 25 नवंबर, बुधवार को है। पौराणिक शास्त्रों के अनुसार देवउठनी एकादशी के दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु चार माह की निद्रा से जागते हैं इसलिए इसे देवोत्थान एकादशी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु जी का आशीर्वाद पाने के लिए कई उपाय किये जाते हैं। लेकिन शास्त्रों के अनुसार देवउठनी एकादशी पर कुछ कार्यों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए।