पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
फ्रांस की टीम ने फीफा विश्व कप 2018 का खिताब जीता और पेरिस ने उन्हें एक और बड़ा तोहफा देकर सम्मानित किया। पेरिस के 6 मेट्रो स्टेशन के नाम फ्रांस की विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ियों के सम्मान में बदल दिए गए हैं। स्टेशन विक्टर हुजो का नाम टीम के कप्तान और गोलकीपर के नाम पर 'विक्टर हुजो लोरिस' रखा गया है।
वहीं बर्सी मेट्रो स्टेशन का नाम 'बसी लेस ब्लूज' रखा गया है। एवरोन स्टेशन का नाम 'नाउस एवरोन गागने' बदला गया। यह एक फ्रेंच नाटक है जिसके मायने हैं 'हम जीत गए' है।
चार्ल्स डे गाउले एतोइले का नाम 'आन अ टू एतोइले' रखा गया है, जिसका मतलब है कि हमारे पास दो सितारे हैं। यहां जिक्र 1998 वर्ल्ड कप जीत और रूस में कल रात मिली जीत का हो रहा है।
नोत्रे देम देसशां का नाम कोच के नाम पर 'नोत्रे डिडिएर देसशां' रख दिया गया है। बतौर खिलाड़ी और कोच वर्ल्ड कप जीतने वाले वह फ्रेंज बैकनबाउर और मारियो जगालो के बाद विश्व के तीसरे फुटबॉलर हैं।
फ्रांस ने फीफा विश्व कप के रोमांचक फाइनल में दमदार क्रोएशिया को 4-2 से हराया और 20 साल के बाद दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। इससे पहले 1998 में फ्रांस ने ब्राजील को हराकर खिताब जीता था।
वैसे, फ्रांस ने 2006 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन वह इटली से पेनल्टी शूटआउट में हार गया था और उसे रनर्स-अप रहकर संतोष करना पड़ा था।
फ्रांस की टीम ने फीफा विश्व कप 2018 का खिताब जीता और पेरिस ने उन्हें एक और बड़ा तोहफा देकर सम्मानित किया। पेरिस के 6 मेट्रो स्टेशन के नाम फ्रांस की विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ियों के सम्मान में बदल दिए गए हैं। स्टेशन विक्टर हुजो का नाम टीम के कप्तान और गोलकीपर के नाम पर 'विक्टर हुजो लोरिस' रखा गया है।
वहीं बर्सी मेट्रो स्टेशन का नाम 'बसी लेस ब्लूज' रखा गया है। एवरोन स्टेशन का नाम 'नाउस एवरोन गागने' बदला गया। यह एक फ्रेंच नाटक है जिसके मायने हैं 'हम जीत गए' है।
चार्ल्स डे गाउले एतोइले का नाम 'आन अ टू एतोइले' रखा गया है, जिसका मतलब है कि हमारे पास दो सितारे हैं। यहां जिक्र 1998 वर्ल्ड कप जीत और रूस में कल रात मिली जीत का हो रहा है।
नोत्रे देम देसशां का नाम कोच के नाम पर 'नोत्रे डिडिएर देसशां' रख दिया गया है। बतौर खिलाड़ी और कोच वर्ल्ड कप जीतने वाले वह फ्रेंज बैकनबाउर और मारियो जगालो के बाद विश्व के तीसरे फुटबॉलर हैं।
फ्रांस ने फीफा विश्व कप के रोमांचक फाइनल में दमदार क्रोएशिया को 4-2 से हराया और 20 साल के बाद दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। इससे पहले 1998 में फ्रांस ने ब्राजील को हराकर खिताब जीता था।
वैसे, फ्रांस ने 2006 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन वह इटली से पेनल्टी शूटआउट में हार गया था और उसे रनर्स-अप रहकर संतोष करना पड़ा था।