टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 01 Jul 2020 03:27 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
भारत में 59 चाइनीज एप्स के बैन होने के बाद मेड इन इंडिया एप्स की बाढ़ आ गई है। भारतीय एप शेयर चैट हर घंटे पांच लाख डाउनलोड हो रहा है। वहीं शॉर्ट वीडियो एप चिंगारी भी हर घंटे 10 लाख डाउनलोड हो रहा है। मौके को देखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 ने अपना शॉर्ट वीडियो एप हाईपाई (HiPi) पेश करने का एलान किया है।
जी5 का कहना है कि हाईपाई (HiPi) एप को आत्मनिर्भर भारत के तहत बनाया गया है और इसे भारतीय यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह एप 15 जुलाई से पहले सार्वजनिक हो जाएगा। ऐसे में एप को फिलहाल डाउनलोड नहीं किया जा सकता है।
कंपनी ने एप के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है, हालांकि हाईपाई के सामने एक स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि यूजर्स को एप में रजिस्ट्रेशन करना होगा। बता दें कि टिकटॉक और हेलो जैसे चाइनीज एप्स में बिना रजिस्ट्रेशन के भी यूजर्स वीडियो देख सकते थे।
ये भी पढ़ें: UC Browser Banned: ये पांच ब्राउजर हैं आपके लिए परफेक्ट
टिकटॉक समेत 59 चाइनीज एप्स पर भारत में प्रतिबंध लगने के बाद कई सारे भारतीय एप सामने आए हैं जिनमें बोल इंडिया (Bolo Indya), चिंगारी (Chingari), मित्रों (Mitron), शेयरचैट (Sharechat) और रोपोसो (Roposo) जैसे एप्स शामिल हैं।
बता दें कि ओटीटी मार्केट में Zee5 की पकड़ पहले से ही मजबूत है। कंपनी का दावा है कि उसके प्लेटफॉर्म पर 1.25 लाख घंटे का वीडियो डिमांड है जिसमें 100 लाइव चैनल्स भी हैं। वोडाफोन, जियो फाइबर और एयरटेल के ग्राहकों को जी5 का फ्री एक्सेस भी मिला है।
भारत में 59 चाइनीज एप्स के बैन होने के बाद मेड इन इंडिया एप्स की बाढ़ आ गई है। भारतीय एप शेयर चैट हर घंटे पांच लाख डाउनलोड हो रहा है। वहीं शॉर्ट वीडियो एप चिंगारी भी हर घंटे 10 लाख डाउनलोड हो रहा है। मौके को देखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 ने अपना शॉर्ट वीडियो एप हाईपाई (HiPi) पेश करने का एलान किया है।
जी5 का कहना है कि हाईपाई (HiPi) एप को आत्मनिर्भर भारत के तहत बनाया गया है और इसे भारतीय यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह एप 15 जुलाई से पहले सार्वजनिक हो जाएगा। ऐसे में एप को फिलहाल डाउनलोड नहीं किया जा सकता है।
कंपनी ने एप के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है, हालांकि हाईपाई के सामने एक स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि यूजर्स को एप में रजिस्ट्रेशन करना होगा। बता दें कि टिकटॉक और हेलो जैसे चाइनीज एप्स में बिना रजिस्ट्रेशन के भी यूजर्स वीडियो देख सकते थे।
ये भी पढ़ें: UC Browser Banned: ये पांच ब्राउजर हैं आपके लिए परफेक्ट
टिकटॉक समेत 59 चाइनीज एप्स पर भारत में प्रतिबंध लगने के बाद कई सारे भारतीय एप सामने आए हैं जिनमें बोल इंडिया (Bolo Indya), चिंगारी (Chingari), मित्रों (Mitron), शेयरचैट (Sharechat) और रोपोसो (Roposo) जैसे एप्स शामिल हैं।
बता दें कि ओटीटी मार्केट में Zee5 की पकड़ पहले से ही मजबूत है। कंपनी का दावा है कि उसके प्लेटफॉर्म पर 1.25 लाख घंटे का वीडियो डिमांड है जिसमें 100 लाइव चैनल्स भी हैं। वोडाफोन, जियो फाइबर और एयरटेल के ग्राहकों को जी5 का फ्री एक्सेस भी मिला है।