मैनपुरी। जिले के सभी थानों में बने मालखाने दिसंबर तक सीसीटीवी से लैस हो जाएंगे। पुलिस महानिदेशक की ओर से निर्देश जारी किए जाने के बाद इस पर कवायद शुरू हो चुकी है। इस व्यवस्था के लागू होने से मालखाने 24 घंटे अफसरों की निगरानी में रहेंगे।
जनपद में महिला थाना सहित कुल 13 थाने हैं। इनमें मुकदमा संबंधी माल भी रखा जाता है। इसके अलावा पुलिस के असलाह से लेकर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि भी सुरक्षित रखे जाते हैं। थाना स्तर पर इसकी जिम्मेदारी इंचार्ज की होती है लेकिन देखभाल का असली जिम्मा थाने में इसी कार्य के लिए तैनात दीवान निभाते हैं। मालखाने के अंदर जाने वाली या बाहर आने वाली प्रत्येक वस्तु का ब्यौरा जीडी पर दर्ज किया जाता है।
यहां तक की किस पुलिसकर्मी को कौन सा शस्त्र उपलब्ध कराया गया और बाद में वापसी हुई आदि सभी रिकार्ड को सहेजना एक जिम्मेदारी भरा काम होता है। प्रदेश के कई अन्य थानों में पूर्व में ही मालखानों को सीसीटीवी की निगरानी में किया जा चुका है। जल्द ही जनपद के सभी थाने भी सीसीटीवी से लैस किए जाने हैं।
----
कंट्रोल रूम में होगी निगरानी
थानों के मालखाने में लगने वाले सीसीटीवी की निगरानी पुलिस लाइन में बने कंट्रोल रूम में होगी। सीसीटीवी इंटरनेट से कनेक्ट रहेगा ताकि देहात क्षेत्र से निगरानी में किसी भी तरह की परेशानी न हो सके। इस प्रक्रिया को लेकर तकनीकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।
-----------------
जनपद के सभी थाने भी हाईटेक हो चुकी हैं। इसमें आधुनिक सुविधाएं लागू की जा चुकी हैं। उच्चाधिकारियों के आदेशों पर अमल के साथ ही जल्द ही प्रक्रिया पूर्ण होगी।-ओमप्रकाश सिंह, एएसपी
मैनपुरी। जिले के सभी थानों में बने मालखाने दिसंबर तक सीसीटीवी से लैस हो जाएंगे। पुलिस महानिदेशक की ओर से निर्देश जारी किए जाने के बाद इस पर कवायद शुरू हो चुकी है। इस व्यवस्था के लागू होने से मालखाने 24 घंटे अफसरों की निगरानी में रहेंगे।
जनपद में महिला थाना सहित कुल 13 थाने हैं। इनमें मुकदमा संबंधी माल भी रखा जाता है। इसके अलावा पुलिस के असलाह से लेकर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि भी सुरक्षित रखे जाते हैं। थाना स्तर पर इसकी जिम्मेदारी इंचार्ज की होती है लेकिन देखभाल का असली जिम्मा थाने में इसी कार्य के लिए तैनात दीवान निभाते हैं। मालखाने के अंदर जाने वाली या बाहर आने वाली प्रत्येक वस्तु का ब्यौरा जीडी पर दर्ज किया जाता है।
यहां तक की किस पुलिसकर्मी को कौन सा शस्त्र उपलब्ध कराया गया और बाद में वापसी हुई आदि सभी रिकार्ड को सहेजना एक जिम्मेदारी भरा काम होता है। प्रदेश के कई अन्य थानों में पूर्व में ही मालखानों को सीसीटीवी की निगरानी में किया जा चुका है। जल्द ही जनपद के सभी थाने भी सीसीटीवी से लैस किए जाने हैं।
----
कंट्रोल रूम में होगी निगरानी
थानों के मालखाने में लगने वाले सीसीटीवी की निगरानी पुलिस लाइन में बने कंट्रोल रूम में होगी। सीसीटीवी इंटरनेट से कनेक्ट रहेगा ताकि देहात क्षेत्र से निगरानी में किसी भी तरह की परेशानी न हो सके। इस प्रक्रिया को लेकर तकनीकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।
-----------------
जनपद के सभी थाने भी हाईटेक हो चुकी हैं। इसमें आधुनिक सुविधाएं लागू की जा चुकी हैं। उच्चाधिकारियों के आदेशों पर अमल के साथ ही जल्द ही प्रक्रिया पूर्ण होगी।-ओमप्रकाश सिंह, एएसपी