न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 06 Mar 2021 08:42 PM IST
आगरा के ताजगंज स्थित जालमा संस्थान के कोविड-19 डायग्नोस्टिक सेंटर का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शनिवार को उद्घाटन कर दिया। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के लिए 20 से 25 कंपनियों का ट्रायल चल रहा है। इनके जल्द पूरा होने की उम्मीद है, इनमें से इसी साल लगभग 6 कंपनियों की वैक्सीन बाजार में आ जाएगी। देश में अब तक 1.95 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। उन्होंने कहा कि देश ने कोरोना के खिलाफ जंग में अभूतपूर्व सफलता पाई है।