मथुरा के रूपम सिनेमाघर में बम रखे जाने का ट्वीट करने वाले युवक के खिलाफ थाना गोविंदननगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक एमपी चतुर्वेदी ने आईटी एक्ट समेत संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी कहां का रहने वाला है इसकी जानकारी की जा रही है।
यदुवंशी बादशाह नाम के ट्विटर हैंडिल से शुक्रवार को यूपी पुलिस, डीजीपी और मथुरा पुलिस को टैग कर रूपम सिनेमा हॉल में बम रखे जाने की सूचना से खलबली मच गई थी। आनन-फानन सिनेमाघर को खाली करा लिया गया। डेढ़ घंटे तक डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता ने छानबीन की।
संबंधित खबर- मथुरा: 'सिनेमाघर के अंदर बम है...' इस ट्वीट से मच गया हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
कुछ न मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली थी। पुलिस ने आरोपी यदुवंशी बादशाह के खिलाफ आईपीसी की धारा 177 गलत सूचना देना, 186 पुलिस के कार्य में बाधा और 67 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। गोविंदनगर पुलिस और साइबर टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।