more than one member of a familty are going to mundera mandi for buy potato and onion on cheap cost
- फोटो : ALDCOMPACT
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
प्रयागराज। प्रयागराज में आलू और प्याज की बढ़ती कीमत से लोगों को राहत देने के लिए मुंडेरा मंडी प्रशासन ने मंडी में तीन काउंटर तो खोल दिए, लेकिन सस्ती दरों में आलू और प्याज पाने के लिए यहां एक-एक परिवार के कई-कई लोग लाइन में लग जा रहे हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित न कर पाने की वजह से उन लोगों को परेशानी हो रही है, जो शहर के दूर दराज वाले मोहल्ले से सस्ती दर में आलू और प्याज लेने के लिए मुंडेरा मंडी तो पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां स्टॉक खत्म हो जाने की वजह से उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है। लोगों ने मांग की है कि जिला प्रशासन शहर के तमाम मोहल्लों में मोबाइल वैन की व्यवस्था करे, ताकि लोगों को उनके मोहल्ले में ही सस्ती दरों में आलू और प्याज मिल सके।
रामबाग के संदीप गुप्ता शुक्रवार को पौने एक बजे के आसपास मुंडेरा मंडी पहुंचे। वहां पहुंच कर मालूम पड़ा कि लाइन में लगे लोगों को एक-एक किलो आलू और प्याज दिया जा रही है। मात्र एक किलो आलू और प्याज मिलने की वजह जब पूछी गई तो मालूम पड़ा कि वहां लाइन में एक ही परिवार के कई-कई लोग आलू और प्याज सस्ती दरों में खरीद कर ले जा रहे हैं।
इस बीच एक बजे आलू-प्याज का वितरण बंद कर दिया गया। इस दौरान लाइन में लगे लोगों ने शोरशराबा किया। लोगों ने कहा कि मंडी सचिव की ओर से दिन में दो बजे तक वितरण करने को कहा है, लेकिन कर्मचारियों ने कहा कि स्टॉक खत्म हो जाने की वजह से अब शनिवार को वितरण होगा। राजरूपुपर के अनय केसरवानी भी मुंडेरा मंडी पहुंचे। कहा कि अगर प्रशासन को सिर्फ एक किलो ही आलू देना है तो काउंटर बंद कर दे। इतना तो यहां आने में पेट्रोल ही खर्च हो जा रहा है। यहां प्याज खरीदने आए कालिंदीपुरम के अनिकेत ने कहा कि इससे बेहतर है कि शहर के सभी प्रमुख मोहल्लों में मंडी प्रशासन मोबाइल वैन के माध्यम से आलू-प्याज सस्ती दरों में उपलब्ध करवाए। इस बीच शुक्रवार को मंडी प्रशासन की ओर से आलू 25 रुपये किलो तो प्याज 40 रुपये किलो की दर से लोगों को उपलब्ध कराया गया।
मंडी सचिव रेनू वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को तीन काउंटरों के माध्यम से तकरीबन 250 लोगों ने आलू और प्याज लिया। कहा कि मंडी प्रशासन के पास साधन सीमित हैं। हर रोज ढाई से तीन क्विंटल तक आलू और प्याज सस्ती दरों में दिया जा रहा है। यहां देखा गया है कि एक ही परिवार के कई-कई लोग लाइन में लग कर आलू और प्याज खरीद रहे हैं। इसी वजह से प्रति व्यक्ति कोटा जो पहले दो किलो का था वह अब एक किलो कर दिया गया है।
प्रयागराज। प्रयागराज में आलू और प्याज की बढ़ती कीमत से लोगों को राहत देने के लिए मुंडेरा मंडी प्रशासन ने मंडी में तीन काउंटर तो खोल दिए, लेकिन सस्ती दरों में आलू और प्याज पाने के लिए यहां एक-एक परिवार के कई-कई लोग लाइन में लग जा रहे हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित न कर पाने की वजह से उन लोगों को परेशानी हो रही है, जो शहर के दूर दराज वाले मोहल्ले से सस्ती दर में आलू और प्याज लेने के लिए मुंडेरा मंडी तो पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां स्टॉक खत्म हो जाने की वजह से उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है। लोगों ने मांग की है कि जिला प्रशासन शहर के तमाम मोहल्लों में मोबाइल वैन की व्यवस्था करे, ताकि लोगों को उनके मोहल्ले में ही सस्ती दरों में आलू और प्याज मिल सके।
रामबाग के संदीप गुप्ता शुक्रवार को पौने एक बजे के आसपास मुंडेरा मंडी पहुंचे। वहां पहुंच कर मालूम पड़ा कि लाइन में लगे लोगों को एक-एक किलो आलू और प्याज दिया जा रही है। मात्र एक किलो आलू और प्याज मिलने की वजह जब पूछी गई तो मालूम पड़ा कि वहां लाइन में एक ही परिवार के कई-कई लोग आलू और प्याज सस्ती दरों में खरीद कर ले जा रहे हैं।
इस बीच एक बजे आलू-प्याज का वितरण बंद कर दिया गया। इस दौरान लाइन में लगे लोगों ने शोरशराबा किया। लोगों ने कहा कि मंडी सचिव की ओर से दिन में दो बजे तक वितरण करने को कहा है, लेकिन कर्मचारियों ने कहा कि स्टॉक खत्म हो जाने की वजह से अब शनिवार को वितरण होगा। राजरूपुपर के अनय केसरवानी भी मुंडेरा मंडी पहुंचे। कहा कि अगर प्रशासन को सिर्फ एक किलो ही आलू देना है तो काउंटर बंद कर दे। इतना तो यहां आने में पेट्रोल ही खर्च हो जा रहा है। यहां प्याज खरीदने आए कालिंदीपुरम के अनिकेत ने कहा कि इससे बेहतर है कि शहर के सभी प्रमुख मोहल्लों में मंडी प्रशासन मोबाइल वैन के माध्यम से आलू-प्याज सस्ती दरों में उपलब्ध करवाए। इस बीच शुक्रवार को मंडी प्रशासन की ओर से आलू 25 रुपये किलो तो प्याज 40 रुपये किलो की दर से लोगों को उपलब्ध कराया गया।
मंडी सचिव रेनू वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को तीन काउंटरों के माध्यम से तकरीबन 250 लोगों ने आलू और प्याज लिया। कहा कि मंडी प्रशासन के पास साधन सीमित हैं। हर रोज ढाई से तीन क्विंटल तक आलू और प्याज सस्ती दरों में दिया जा रहा है। यहां देखा गया है कि एक ही परिवार के कई-कई लोग लाइन में लग कर आलू और प्याज खरीद रहे हैं। इसी वजह से प्रति व्यक्ति कोटा जो पहले दो किलो का था वह अब एक किलो कर दिया गया है।