पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मंगलवार को शहर की सड़कों पर कोहराम मच गया। एक के एक हुए तीन हादसों में एक महिला को जान गंवानी पड़ गई। तो वहीं 24 लोग घायल हो गए।
जनपद जालौन के कालपी थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी इंद्रकुमार अपनी पत्नी रचना (24) व दो वर्षीय बेटे के साथ बाइक से अपनी ससुराल महमूद नगर कदौरा से वापस लौट रहा था। रास्ते में पीछे बैठी रचना का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक से गिरकर घायल हो गई।
जिसेकदौरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां लाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
दूसरी घटना में जसपुरा से सवारियां भरकर एक पिकअप कस्बा आ रही थी। सुमेरपुर-बांदा मार्ग पर पारा मोड़ के निकट बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। इससे कैंपर सवार 18 यात्री दब कर घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और दबे लोगों को बाहर निकाला।
घायलों में अशोथर फतेहपुर निवासी दशरथ निषाद (75), नरौली बांदा निवासी रन्नो (50), नीता सिंह (35), तिंदवारी बांदा निवासी सुशील कुमार (28), हमीरपुर निवासी रामखिलावन (50), भौनियां निवासी पंकज (18), कुतुबपुर कुरारा निवासी रज्जू खंगार (40), कैथी निवासी पुत्तन (38), जसपुरा निवासी विजय बहादुर (35), पैलानी बांदा निवासी मन्नू प्रजापति (45), केसर (60) व कुतुबपुर निवासी लालबहादुर (40) आदि लोग घायल है। यह सभी लोग अलग-अलग-जगह शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के बाद चालक भाग निकला।
तीसरी घटना में टेढ़ा गांव के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ओवरटेक करते समय बेकाबू होकर खंदक में जाकर पलट गई। इससे ट्राली में बैठे महाराजनारायन (57) निवासी पढ़ोरा बांदा, प्रताप सिंह (70), बसंता (26) निवासी पैलानी आदि घायल हो गए। इन्हें भी इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। यह सभी लोग कस्बे की कपड़ाही बाजार में खरीदारी करने आए थे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इतने घायल आ जाने से अफरा-तफरी मच गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि लगभग 12 लोगों को एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल भेजा गया है। शेष लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
मंगलवार को शहर की सड़कों पर कोहराम मच गया। एक के एक हुए तीन हादसों में एक महिला को जान गंवानी पड़ गई। तो वहीं 24 लोग घायल हो गए।
जनपद जालौन के कालपी थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी इंद्रकुमार अपनी पत्नी रचना (24) व दो वर्षीय बेटे के साथ बाइक से अपनी ससुराल महमूद नगर कदौरा से वापस लौट रहा था। रास्ते में पीछे बैठी रचना का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक से गिरकर घायल हो गई।
जिसेकदौरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां लाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
दूसरी घटना में जसपुरा से सवारियां भरकर एक पिकअप कस्बा आ रही थी। सुमेरपुर-बांदा मार्ग पर पारा मोड़ के निकट बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। इससे कैंपर सवार 18 यात्री दब कर घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और दबे लोगों को बाहर निकाला।
घायलों में अशोथर फतेहपुर निवासी दशरथ निषाद (75), नरौली बांदा निवासी रन्नो (50), नीता सिंह (35), तिंदवारी बांदा निवासी सुशील कुमार (28), हमीरपुर निवासी रामखिलावन (50), भौनियां निवासी पंकज (18), कुतुबपुर कुरारा निवासी रज्जू खंगार (40), कैथी निवासी पुत्तन (38), जसपुरा निवासी विजय बहादुर (35), पैलानी बांदा निवासी मन्नू प्रजापति (45), केसर (60) व कुतुबपुर निवासी लालबहादुर (40) आदि लोग घायल है। यह सभी लोग अलग-अलग-जगह शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के बाद चालक भाग निकला।
तीसरी घटना में टेढ़ा गांव के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ओवरटेक करते समय बेकाबू होकर खंदक में जाकर पलट गई। इससे ट्राली में बैठे महाराजनारायन (57) निवासी पढ़ोरा बांदा, प्रताप सिंह (70), बसंता (26) निवासी पैलानी आदि घायल हो गए। इन्हें भी इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। यह सभी लोग कस्बे की कपड़ाही बाजार में खरीदारी करने आए थे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इतने घायल आ जाने से अफरा-तफरी मच गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि लगभग 12 लोगों को एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल भेजा गया है। शेष लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।