पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कन्नौज। पहचान पत्र न होने से मतदाता शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव में नौ विकल्पों में से कोई एक दिखाकर वोट कर सकेंगे। आयोग ने यह विकल्प जारी किए हैं।
सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत विनीत कटियार ने बताया कि आम चुनाव की तरह शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव में मतदाता पहचान पत्र के अलावा नौ विकल्पों का प्रयोग कर सकेंगे। नौ विकल्पों में से कोई एक मतदेय स्थल पर दिखाने पर मतदान करने की अनुमित मिल जाएगी। मतदाता एक दिसंबर को शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव में आधार कार्ड, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि दिखाकर वोट दे सकेंगे।
ये प्रपत्र दिखाकर कर सकेंगे मतदान
-आधार कार्ड।
-पैनकार्ड।
-ड्राइविंग लाइसेंस।
-भारतीय पासपोर्ट।
-सरकारी व अर्द्धसरकारी, निजी संस्थान से जारी पहचान पत्र।
-सांसद, विधायक, एमएलसी सदस्यों से जारी पहचान पत्र।
-शैक्षिक संस्थान से जारी सेवा पहचान पत्र।
-विश्वविद्यालय से जारी उपाधि व डिप्लोमा का मूल प्रमाण पत्र।
-सक्षम अधिकारी से जारी दिव्यांग मूल प्रमाण पत्र।
चुनाव पर एक नजर
मतदान स्थल: 12
बूथ: 29
शिक्षक मतदाता: 1741
स्नातक मतदाता: 17227
एक बूथ पर मतदान कार्मिक: चार
पीठासीन अधिकारी: जिला स्तरीय अफसर
माइक्रो आब्जर्वर: 35
पर्यवेक्षक: दो
जोन: तीन
सेक्टर:12
कन्नौज। पहचान पत्र न होने से मतदाता शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव में नौ विकल्पों में से कोई एक दिखाकर वोट कर सकेंगे। आयोग ने यह विकल्प जारी किए हैं।
सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत विनीत कटियार ने बताया कि आम चुनाव की तरह शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव में मतदाता पहचान पत्र के अलावा नौ विकल्पों का प्रयोग कर सकेंगे। नौ विकल्पों में से कोई एक मतदेय स्थल पर दिखाने पर मतदान करने की अनुमित मिल जाएगी। मतदाता एक दिसंबर को शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव में आधार कार्ड, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि दिखाकर वोट दे सकेंगे।
ये प्रपत्र दिखाकर कर सकेंगे मतदान
-आधार कार्ड।
-पैनकार्ड।
-ड्राइविंग लाइसेंस।
-भारतीय पासपोर्ट।
-सरकारी व अर्द्धसरकारी, निजी संस्थान से जारी पहचान पत्र।
-सांसद, विधायक, एमएलसी सदस्यों से जारी पहचान पत्र।
-शैक्षिक संस्थान से जारी सेवा पहचान पत्र।
-विश्वविद्यालय से जारी उपाधि व डिप्लोमा का मूल प्रमाण पत्र।
-सक्षम अधिकारी से जारी दिव्यांग मूल प्रमाण पत्र।
चुनाव पर एक नजर
मतदान स्थल: 12
बूथ: 29
शिक्षक मतदाता: 1741
स्नातक मतदाता: 17227
एक बूथ पर मतदान कार्मिक: चार
पीठासीन अधिकारी: जिला स्तरीय अफसर
माइक्रो आब्जर्वर: 35
पर्यवेक्षक: दो
जोन: तीन
सेक्टर:12