पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
जय के दो करीबी भी विकास के थे पार्टनर,दोनों पुलिस की रडॉर पर - विकास के काली कमाई का रुपये से खरीदी करोड़ों की संपत्ति माई सिटी रिपोर्टर कानपुर। दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई के दो अन्य करीबी भी पुलिस की रडॉर पर आ गए हैं। दोनों जय के साथ विकास के कई कामों में पार्टर थे। इन लोगों ने विकास की काली कमाई को सिर्फ ब्याज में ही नहीं, पेट्रोलपंप से लेकर करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदने में भी लगाई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार जय से पूछताछ और उसकी कॉल डिटेल से पनकी के एक पेट्रोप पंप संचालक का नाम सामने आया है। जय के साथ मिलकर इसने कुछ समय पहले ही पनकी में करोड़ों की कीमत का पेट्रोपंप, एक दो करोड़ के कीमत की कोठी और करोड़ों की संपत्ति खरीदी थी। जय की तरहप्राइवेट नौकरी करता था। लेकिन विकास के संपर्क में आने के बाद वह भी सौ करोड़ से ज्यादा का मालिक बन गया है। ये दोनों एक साथ कुछ माह पहले ही दुबई गए थे। दोनों के फोटो भी सामने आई हैं। जय की गिरफ्तारी के बाद जांच के दायरे में आए उसके साथी ने बचने के लिए अपनी फेसबुक प्रोफाइल भी डिलीट कर दी है। इसी तरह एक नोएडा का बड़े उद्योगपति का भी नाम सामने आया है। जो पहले कानपुर था, लेकिन धोखाधड़ी के कई मुकदमें दर्ज होने के बाद उसने कानपुर छोड़ नोएडा में व्यापार शुरू कर दिया। मौजूदा समय में वह भी करोड़ों की संपत्ति का मालिक है। इसके साथ ही जय के कई करीबी जो विकास दुबे के सीधे संपर्क में थे, वह भी जांच के दायरे में आए हैं। पुलिस जल्द ही उनसे पूछताछ करेगी।
जय के दो करीबी भी विकास के थे पार्टनर,दोनों पुलिस की रडॉर पर - विकास के काली कमाई का रुपये से खरीदी करोड़ों की संपत्ति माई सिटी रिपोर्टर कानपुर। दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई के दो अन्य करीबी भी पुलिस की रडॉर पर आ गए हैं। दोनों जय के साथ विकास के कई कामों में पार्टर थे। इन लोगों ने विकास की काली कमाई को सिर्फ ब्याज में ही नहीं, पेट्रोलपंप से लेकर करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदने में भी लगाई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार जय से पूछताछ और उसकी कॉल डिटेल से पनकी के एक पेट्रोप पंप संचालक का नाम सामने आया है। जय के साथ मिलकर इसने कुछ समय पहले ही पनकी में करोड़ों की कीमत का पेट्रोपंप, एक दो करोड़ के कीमत की कोठी और करोड़ों की संपत्ति खरीदी थी। जय की तरहप्राइवेट नौकरी करता था। लेकिन विकास के संपर्क में आने के बाद वह भी सौ करोड़ से ज्यादा का मालिक बन गया है। ये दोनों एक साथ कुछ माह पहले ही दुबई गए थे। दोनों के फोटो भी सामने आई हैं। जय की गिरफ्तारी के बाद जांच के दायरे में आए उसके साथी ने बचने के लिए अपनी फेसबुक प्रोफाइल भी डिलीट कर दी है। इसी तरह एक नोएडा का बड़े उद्योगपति का भी नाम सामने आया है। जो पहले कानपुर था, लेकिन धोखाधड़ी के कई मुकदमें दर्ज होने के बाद उसने कानपुर छोड़ नोएडा में व्यापार शुरू कर दिया। मौजूदा समय में वह भी करोड़ों की संपत्ति का मालिक है। इसके साथ ही जय के कई करीबी जो विकास दुबे के सीधे संपर्क में थे, वह भी जांच के दायरे में आए हैं। पुलिस जल्द ही उनसे पूछताछ करेगी।