पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
वेयर हाउस से ईवीएम जमा कर बाइक से घर लौट रहे संग्रह अनुसेवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह बांगरमऊ तहसील में तैनात थे। चुनाव में ड्यूटी के बाद मंगलवार रात वह ईवीएम जमा करने वेयर हाउस गए थे।
हादसे से परिवार में कोहराम मचा है। हसनगंज कस्बा निवासी राजेश द्विवेदी (42) पुत्र मुन्नू बांगरमऊ तहसील में संग्रह अनुसेवक के पद पर तैनात थे। बांगरमऊ उपचुनाव में उनकी ड्यूटी लगी थी। मंगलवार को मतदान होने के बाद देर रात वह ईवीएम लेकर बाइक से दही चौकी स्थित वेयर हाउस जमा करने पहुंचे।
तड़के तीन बजे ईवीएम जमा कर वह बाइक से घर लौटे। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर सदर कोतवाली क्षेत्र के दही चौकी स्थित पॉलिटेक्निक के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। मौके पर ही राजेश की मौत हो गई। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे छोटे भाई मनीष व आदर्श ने बताया कि नायब तहसीलदार के अलावा कोई भी अफसर हाल लेने नहीं आया है।
करवा चौथ के दिन छिना सुहाग
करवा चौथ की तैयारी के लिए राजेश की पत्नी मालती बुधवार सुबह ही जगकर कामकाज में लग गई थी। पति के मौत की सूचना पहुंचने पर वह चीख पड़ी। मांग का सिंदूर उजड़ने के साथ तीन बेटियों गार्गी (7), आरोही (5) व आकृति (3) के परवरिश की चिंता में बेहाल हो गई। चार बेटों में सबसे बड़े बेटे राजेश की मौत से मां प्रेमा का भी रोकर बुरा हाल है। छह माह पहले पति और अब बेटे की मौत से उसे गहरा सदमा लगा है।
चुनाव आयोग को भेजी जाएगी रिपोर्ट
बांगरमऊ तहसीलदार रश्मि सिंह ने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी के दौरान राजस्व कर्मी की मौत की रिपोर्ट बनाकर चुनाव आयोग को भेजी जाएगी। एडीएम राकेश सिंह ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी का दस लाख तक का बीमा होता है। जांच कराकर रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जा रही है।
वेयर हाउस से ईवीएम जमा कर बाइक से घर लौट रहे संग्रह अनुसेवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह बांगरमऊ तहसील में तैनात थे। चुनाव में ड्यूटी के बाद मंगलवार रात वह ईवीएम जमा करने वेयर हाउस गए थे।
हादसे से परिवार में कोहराम मचा है। हसनगंज कस्बा निवासी राजेश द्विवेदी (42) पुत्र मुन्नू बांगरमऊ तहसील में संग्रह अनुसेवक के पद पर तैनात थे। बांगरमऊ उपचुनाव में उनकी ड्यूटी लगी थी। मंगलवार को मतदान होने के बाद देर रात वह ईवीएम लेकर बाइक से दही चौकी स्थित वेयर हाउस जमा करने पहुंचे।
तड़के तीन बजे ईवीएम जमा कर वह बाइक से घर लौटे। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर सदर कोतवाली क्षेत्र के दही चौकी स्थित पॉलिटेक्निक के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। मौके पर ही राजेश की मौत हो गई। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे छोटे भाई मनीष व आदर्श ने बताया कि नायब तहसीलदार के अलावा कोई भी अफसर हाल लेने नहीं आया है।
करवा चौथ के दिन छिना सुहाग
करवा चौथ की तैयारी के लिए राजेश की पत्नी मालती बुधवार सुबह ही जगकर कामकाज में लग गई थी। पति के मौत की सूचना पहुंचने पर वह चीख पड़ी। मांग का सिंदूर उजड़ने के साथ तीन बेटियों गार्गी (7), आरोही (5) व आकृति (3) के परवरिश की चिंता में बेहाल हो गई। चार बेटों में सबसे बड़े बेटे राजेश की मौत से मां प्रेमा का भी रोकर बुरा हाल है। छह माह पहले पति और अब बेटे की मौत से उसे गहरा सदमा लगा है।
चुनाव आयोग को भेजी जाएगी रिपोर्ट
बांगरमऊ तहसीलदार रश्मि सिंह ने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी के दौरान राजस्व कर्मी की मौत की रिपोर्ट बनाकर चुनाव आयोग को भेजी जाएगी। एडीएम राकेश सिंह ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी का दस लाख तक का बीमा होता है। जांच कराकर रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जा रही है।