पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सिंचाई प्रखंड महोबा के एक अवर अभियंता सात सालों से बिना सूचना के लापता हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने आज तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। न ही नोटिस जारी कर सालों से कार्यालय न आने पर जवाब तलब किया।
इससे विभाग का कार्य प्रभावित हो रहा है और अधिशासी अभियंता के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। सिंचाई प्रखंड महोबा में अवर अभियंता के पद पर तैनात देव प्रताप वर्ष 2013 में बिना कोई प्रार्थना पत्र दिए गायब हो गए। वह कार्यालय न जाकर दो साल तक महोबा में प्राईवेट कोचिंग चलाते रहे। इसके बाद कहीं और चले गए।
सात सालों से ड्यूटी पर न आने के बाद भी अधिकारियों ने अवर अभियंता के खिलाफ बर्खास्तगी व निलंबन की कार्रवाई करना तो दूर कार्यालय न आने के बाबत कोई स्पष्टीकरण तक नहीं मांगा है।
सिंचाई प्रखंड में सात साल में चार अधिशासी अभियंता बदल गए, लेकिन किसी ने भी जेई के बारे में कोई जानकारी नहीं की और न ही कार्रवाई की। अधिशासी अभियंताओं ने जेई के लंबे समय से गायब होने की सूचना उच्च अधिकारियों को भी नहीं दी, जिससे अवर अभियंता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
सिंचाई प्रखंड महोबा में कुछ दिनों पहले ही मुझे अटैच किया गया है। कार्यालय में तैनात रहे अवर अभियंता देव प्रताप कब से गायब हैं। पूर्व एक्सईएन ने कोई स्पष्टीकरण मांगा या नहीं उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह इसकी जानकारी करेंगे। यदि अवर अभियंता बिना सूचना के गायब पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।- आशुतोष कुमार, प्रभारी एक्सईएन सिंचाई प्रखंड महोबा
सिंचाई प्रखंड महोबा के एक अवर अभियंता सात सालों से बिना सूचना के लापता हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने आज तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। न ही नोटिस जारी कर सालों से कार्यालय न आने पर जवाब तलब किया।
इससे विभाग का कार्य प्रभावित हो रहा है और अधिशासी अभियंता के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। सिंचाई प्रखंड महोबा में अवर अभियंता के पद पर तैनात देव प्रताप वर्ष 2013 में बिना कोई प्रार्थना पत्र दिए गायब हो गए। वह कार्यालय न जाकर दो साल तक महोबा में प्राईवेट कोचिंग चलाते रहे। इसके बाद कहीं और चले गए।
सात सालों से ड्यूटी पर न आने के बाद भी अधिकारियों ने अवर अभियंता के खिलाफ बर्खास्तगी व निलंबन की कार्रवाई करना तो दूर कार्यालय न आने के बाबत कोई स्पष्टीकरण तक नहीं मांगा है।
सिंचाई प्रखंड में सात साल में चार अधिशासी अभियंता बदल गए, लेकिन किसी ने भी जेई के बारे में कोई जानकारी नहीं की और न ही कार्रवाई की। अधिशासी अभियंताओं ने जेई के लंबे समय से गायब होने की सूचना उच्च अधिकारियों को भी नहीं दी, जिससे अवर अभियंता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
सिंचाई प्रखंड महोबा में कुछ दिनों पहले ही मुझे अटैच किया गया है। कार्यालय में तैनात रहे अवर अभियंता देव प्रताप कब से गायब हैं। पूर्व एक्सईएन ने कोई स्पष्टीकरण मांगा या नहीं उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह इसकी जानकारी करेंगे। यदि अवर अभियंता बिना सूचना के गायब पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।- आशुतोष कुमार, प्रभारी एक्सईएन सिंचाई प्रखंड महोबा