न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उन्नाव
Updated Sun, 22 Nov 2020 02:36 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
उन्नाव के गौरी गांव निवासी पूर्व प्रसपा नेता व पेंट कारोबारी पर महिला थाने में तैनात सिपाही ने छेड़छाड़, एससीएसटी एक्ट और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। देर रात पुलिस ने कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। महिला सिपाही ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह पूर्व में बीघापुर थाने में तैनात थी। बीघापुर के गौरी गांव निवासी अशीष शुक्ला उसे आए दिन परेशान करता था। वह प्रसपा में युवजन सभा का पूर्व जिलाध्यक्ष भी रह चुका है।
उसकी तैनाती महिला थाने में होने पर आशीष शुक्ला उसका आए दिन पीछा करने लगा। शुक्रवार को सात बजे वह सिविल लाइंस स्थित उसके किराये के घर पर पहुंचा और शादी का दबाव बनाने लगा। सिपाही के अनुसार उसने शादी करने से मना किया तो आशीष ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने आत्महत्या कर फंसाने की भी धमकी दी। सिपाही ने बताया कि उसने खुद आरोपी को पकड़ा और कोतवाली लेकर पहुंची। सदर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
आरोपी के साथ जन्मदिन मनाते फोटो वायरल
आरोपी आशीष शुक्ला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हुई है। इसमें वर्दी पहने महिला सिपाही आरोपी आशीष के साथ एक रिसार्ट में अपने जन्म दिन की पार्टी मनाती नजर आ रही है। दोनों एक-दूसरे को केक भी खिलाते दिख रहे हैं। कुछ ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई हैं।
इसमें सिपाही द्वारा आरोपी से फोन रिचार्ज कराने से लेकर अन्य कई मामलों पर लंबी बातचीत की गई है। सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि वायरल फोटो व ऑडियो क्लिप की जांच की जाएगी। सच्चाई के आधार पर इन बिंदुओं को विवेचना में शामिल किया जाएगा।
उन्नाव के गौरी गांव निवासी पूर्व प्रसपा नेता व पेंट कारोबारी पर महिला थाने में तैनात सिपाही ने छेड़छाड़, एससीएसटी एक्ट और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। देर रात पुलिस ने कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। महिला सिपाही ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह पूर्व में बीघापुर थाने में तैनात थी। बीघापुर के गौरी गांव निवासी अशीष शुक्ला उसे आए दिन परेशान करता था। वह प्रसपा में युवजन सभा का पूर्व जिलाध्यक्ष भी रह चुका है।
उसकी तैनाती महिला थाने में होने पर आशीष शुक्ला उसका आए दिन पीछा करने लगा। शुक्रवार को सात बजे वह सिविल लाइंस स्थित उसके किराये के घर पर पहुंचा और शादी का दबाव बनाने लगा। सिपाही के अनुसार उसने शादी करने से मना किया तो आशीष ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने आत्महत्या कर फंसाने की भी धमकी दी। सिपाही ने बताया कि उसने खुद आरोपी को पकड़ा और कोतवाली लेकर पहुंची। सदर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
आरोपी के साथ जन्मदिन मनाते फोटो वायरल
आरोपी आशीष शुक्ला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हुई है। इसमें वर्दी पहने महिला सिपाही आरोपी आशीष के साथ एक रिसार्ट में अपने जन्म दिन की पार्टी मनाती नजर आ रही है। दोनों एक-दूसरे को केक भी खिलाते दिख रहे हैं। कुछ ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई हैं।
इसमें सिपाही द्वारा आरोपी से फोन रिचार्ज कराने से लेकर अन्य कई मामलों पर लंबी बातचीत की गई है। सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि वायरल फोटो व ऑडियो क्लिप की जांच की जाएगी। सच्चाई के आधार पर इन बिंदुओं को विवेचना में शामिल किया जाएगा।