पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मड़ावरा/ललितपुुर। धनतेरस पर कस्बा मड़ावरा के बाजार में रौनक रही। इस दौरान लक्ष्मी पूजन के लिये लोगों ने सोने, चांदी के सिक्के, आभूषण बर्तन, इलेक्ट्रानिक सामान, वाहन, मोबाइल, मिट्टी के दीये खरीदे।
जिले में मड़ावरा का बाजार काफी प्रसिद्ध है। इसकी वजह तहसील समेत मध्यप्रदेश के समीपवर्ती जिले के लोग भी यहां खरीदारी करते हैं। धनतेरस पर बाजार को आकर्षक ढंग से सजाया गया। लोगों ने दीपावली पर्व पर होने वाले लक्ष्मी पूजन के लिये सोने, चांदी के सिक्के, आभूषण, बर्तन, इलेक्ट्रानिक सामान, वाहन, मोबाइल, मिट्टी के दीये की जमकर खरीदारी की। वहीं, घरों, दुकानों की सजावट हेतु इलेक्ट्रानिक झालर, पोस्टर, लाइट और एलईडी की भी खरीदारी की गई। किसानों ने परम्परा निभाते हुए धन की देवी लक्ष्मी, गाय माता की पूजा हेतु शृंगार आदि का सामान खरीदा। इसमें गाय को गले में पहनाए जाने वाले घंटी, गजरा व मिट्टी के दीये भी खरीदे गए।
इस वर्ष सोने चांदी पर महंगाई का असर देखा जा रहा है। इस कारण लोगों द्वारा कम खरीदारी की जा रही है। ज्यादातर लोग चांदी के सिक्कों को ही खरीद रहे हैं।
- प्रमोद कुमार डोलू
पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार बिक्री कम हो रही है। सभी लोगों को उम्मीद थी कि ज्यादा बिक्री होगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
- हरिओम सोनी
इस साल तंगी के कारण ज्यादा खरीदारी नहीं कर पाए हैं। बाजार में कई सामान पसंद होने के बाद भी उन्हें खरीदा नहीं। जब पैसे का इंतजाम होगा, तब खरीदारी कर लेंगे।
- सगुन देवी
मड़ावरा में बर्तन बाजार मे बर्तन की खरीदारी करते लोगों- फोटो : LALITPUR
मड़ावरा/ललितपुुर। धनतेरस पर कस्बा मड़ावरा के बाजार में रौनक रही। इस दौरान लक्ष्मी पूजन के लिये लोगों ने सोने, चांदी के सिक्के, आभूषण बर्तन, इलेक्ट्रानिक सामान, वाहन, मोबाइल, मिट्टी के दीये खरीदे।
जिले में मड़ावरा का बाजार काफी प्रसिद्ध है। इसकी वजह तहसील समेत मध्यप्रदेश के समीपवर्ती जिले के लोग भी यहां खरीदारी करते हैं। धनतेरस पर बाजार को आकर्षक ढंग से सजाया गया। लोगों ने दीपावली पर्व पर होने वाले लक्ष्मी पूजन के लिये सोने, चांदी के सिक्के, आभूषण, बर्तन, इलेक्ट्रानिक सामान, वाहन, मोबाइल, मिट्टी के दीये की जमकर खरीदारी की। वहीं, घरों, दुकानों की सजावट हेतु इलेक्ट्रानिक झालर, पोस्टर, लाइट और एलईडी की भी खरीदारी की गई। किसानों ने परम्परा निभाते हुए धन की देवी लक्ष्मी, गाय माता की पूजा हेतु शृंगार आदि का सामान खरीदा। इसमें गाय को गले में पहनाए जाने वाले घंटी, गजरा व मिट्टी के दीये भी खरीदे गए।
इस वर्ष सोने चांदी पर महंगाई का असर देखा जा रहा है। इस कारण लोगों द्वारा कम खरीदारी की जा रही है। ज्यादातर लोग चांदी के सिक्कों को ही खरीद रहे हैं।
- प्रमोद कुमार डोलू
पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार बिक्री कम हो रही है। सभी लोगों को उम्मीद थी कि ज्यादा बिक्री होगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
- हरिओम सोनी
इस साल तंगी के कारण ज्यादा खरीदारी नहीं कर पाए हैं। बाजार में कई सामान पसंद होने के बाद भी उन्हें खरीदा नहीं। जब पैसे का इंतजाम होगा, तब खरीदारी कर लेंगे।
- सगुन देवी
मड़ावरा में बर्तन बाजार मे बर्तन की खरीदारी करते लोगों- फोटो : LALITPUR