पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मांट(मथुरा)। सरदार गेस्ट हाउस गौतम पाड़ा वृंदावन निवासी रवि गौतम रविवार रात होंडा सिटी कार में अपनी पत्नी अनामिका गौतम को ससुराल खैर अलीगढ़ से लिवा कर ला रहे थे। रास्ते में मांट-पानीगांव मार्ग पर राधा रानी मोड़ के समीप अचानक बेकाबू होने से कार सड़क के नीचे गड्ढे में पेड़ से टकराते हुए पलट गई। हादसे ने अनामिका गौतम (30) की मौके पर ही मौत हो गई और कार चला रहे पति रवि गौतम घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मांट पुलिस पहुंच गई और घायल को उपचार के लिए अस्पताल व मृतक के महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मथुरा भेज दिया। बताया गया है कि मृतका की आठ माह पहले शादी हुई थी। हादसे से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।
मांट(मथुरा)। सरदार गेस्ट हाउस गौतम पाड़ा वृंदावन निवासी रवि गौतम रविवार रात होंडा सिटी कार में अपनी पत्नी अनामिका गौतम को ससुराल खैर अलीगढ़ से लिवा कर ला रहे थे। रास्ते में मांट-पानीगांव मार्ग पर राधा रानी मोड़ के समीप अचानक बेकाबू होने से कार सड़क के नीचे गड्ढे में पेड़ से टकराते हुए पलट गई। हादसे ने अनामिका गौतम (30) की मौके पर ही मौत हो गई और कार चला रहे पति रवि गौतम घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मांट पुलिस पहुंच गई और घायल को उपचार के लिए अस्पताल व मृतक के महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मथुरा भेज दिया। बताया गया है कि मृतका की आठ माह पहले शादी हुई थी। हादसे से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।