रूपम सिनेमा हॉल में बम फिट कर दिया है, रोक सको तो रोक लो। ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ फिल्म के शो में धमाका होगा। मथुरा पुलिस के ट्विटर पर किए गए इस टैग ने पुलिस महकमे के हाथ-पांव फुला दिए। यह टैग डीजीपी और यूपी पुलिस को भी किया गया।
आनन-फानन पुलिस के अफसर और डॉग स्क्वैड, बम निरोधक दस्ता सिनेमा हॉल पर पहुंच गए। खाली कराकर डेढ़ घंटे तक तलाशी ली गई। कुछ भी न मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है। फिलहाल पुलिस टैग किए गए सिरफिरे की पहचान करने में जुट गई है।
Panchayat Election: यूपी के इस गांव में अमेरिका की तर्ज पर हुआ प्रधान प्रत्याशी का चुनाव
अतिसंवेदनशील श्रीकृष्ण जन्मस्थान के यलो जोन में रूपम सिनेमा हॉल है। शुक्रवार की दोपहर 12:10 बजे मथुरा पुलिस के ट्विटर पर सिनेमा हॉल में बम की सूचना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर, डॉग स्क्वैड और बम निरोधक दस्ता समेत बड़ी संख्या में पुलिस रूपम सिनेमा हॉल पहुंची। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ सिटी वरुण कुमार, थाना गोविंदनगर प्रभारी निरीक्षक एमपी चतुर्वेदी ने बिना देरी किए सिनेमा हॉल खाली करा लिया। हालांकि सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे के शो में तीन लोग ही ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ फिल्म देख रहे थे।
तीनों को बाहर निकालकर डॉग स्क्वैड और बम निरोधक दस्ते ने पूरे सिनेमा हॉल को डेढ़ घंटे तक खंगाला। हालांकि कुछ भी बम जैसा नहीं मिला। एसएसपी डॉक्टर गौरव ने बताया कि जिस ट्र्विटर से टैग किया गया है, उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। ऐसी झूठी सूचना देने वाले व अफवाह फैलाकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरों से अपडेट रहने के लिए पढ़ते रहिए amarujala.com । अमर उजाला आगरा के फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।