उत्तर प्रदेश के मेरठ में ढाई लाख रुपये के इनामी बदन सिंह बद्दो पर कार्रवाई का श्रेय हाईकोर्ट को जाता है। बद्दो के पुलिस हिरासत से भागने के बाद 19 महीने तक मेरठ पुलिस खामोश बैठी रही। दो माह पहले हाईकोर्ट में उसके खिलाफ जनहित याचिका दायर होने के बाद बद्दो की संपत्ति ढूंढने का काम ट्रेनी आईपीएस कृष्ण कुमार बिश्नोई ने किया। अंतत: एक के बाद एक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बद्दो की कोठी ध्वस्त कराई। इस बड़ी कार्रवाई से मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो का खौफ भी मिट्टी में मिल गया।