न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Updated Thu, 26 Nov 2020 02:20 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ढाई लाख के इनामी मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो और उसके दो साथी पपीत बढ़ला व डिपिन सूरी पर गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई पर बुधवार को मुहर लग गई। जबकि 11 लोगों की फाइल वापस हो गई। बताया गया कि बद्दो व उसके 11 साथियों के एक जैसे अपराध नहीं मिले। जिसके चलते अभियोजन विभाग ने उसे खारिज कर दिया।
28 फरवरी 2019 को शातिर अपराधी बद्दो पुलिस कस्टडी से भाग गया था जिस पर ढाई लाख का इनाम है। बद्दो पर मेरठ पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई न होने पर सामाजिक कार्यकर्ता ने हाईकोर्ट में जन याचिका डाली थी। जिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए प्रमुख सचिव गृह को बद्दो पर कार्रवाई के मामले में जवाब दाखिल करने के आदेश दिए थे। उसके बाद मेरठ पुलिस की नींद टूटी और 19 महीने बाद बद्दो की कोठी पंजाबी पुरा, टीपीनगर में कुर्की की कार्रवाई की।
इसके बाद बद्दो और उसके साथियों पर गैंगेस्टर की तैयारी चल रही थी। पुलिस ने बद्दो और उसके 13 साथियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए लिखा पढ़ी की हुई थी।
वहीं बुधवार को बदन सिंह बद्दो और उसके दो साथियों पपीत बढ़ला व डिपिन सूरी पर गैंगेस्टर की कार्रवाई मंजूर हो गई। जबकि बद्दो के अन्य 11 साथियों की फाइल वापस हो गई है। बताया गया है कि ज्वॉइंट डायरेक्टर ऑफ प्रॉसीक्यूशन (जेडी) से इसमें पुलिस को विधिक राय दी थी। जिसमें बताया गया कि बद्दो और 11 उसके साथियों का किसी एक घटना में एक ही जैसा अपराध होना नहीं पाया गया, जिसके चलते उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई नहीं हो सकती है।
यह भी पढ़ें: यूपी: बसपा नेता सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 38 लाख रुपये की धोखाधड़ी का है मामला
वहीं, बदन सिंह बद्दो उसके दो साथियों पपीत बढ़ला और डिपिन सूरी का एक जैसा अपराध मिला है, जिसके चलते ही तीनों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई सुनिश्चित हुई है। सीओ ब्रह्मपुरी अमित कुमार राय का कहना कि गैंगेस्टर की कार्रवाई की फाइल ब्रह्मपुरी थाने में आते ही तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
विधिक राय के अनुसार कार्रवाई
बदन सिंह बद्दो और उसके दो साथी पपीत बढ़ला व विपिन सूरी पर गैंगस्टर लगा है। बद्दो के साथियों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी। जेडी की विधिक राय के चलते बद्दो के अन्य साथियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई नहीं हो सकी है।
- अजय साहनी, एसएसपी
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/
ढाई लाख के इनामी मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो और उसके दो साथी पपीत बढ़ला व डिपिन सूरी पर गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई पर बुधवार को मुहर लग गई। जबकि 11 लोगों की फाइल वापस हो गई। बताया गया कि बद्दो व उसके 11 साथियों के एक जैसे अपराध नहीं मिले। जिसके चलते अभियोजन विभाग ने उसे खारिज कर दिया।
28 फरवरी 2019 को शातिर अपराधी बद्दो पुलिस कस्टडी से भाग गया था जिस पर ढाई लाख का इनाम है। बद्दो पर मेरठ पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई न होने पर सामाजिक कार्यकर्ता ने हाईकोर्ट में जन याचिका डाली थी। जिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए प्रमुख सचिव गृह को बद्दो पर कार्रवाई के मामले में जवाब दाखिल करने के आदेश दिए थे। उसके बाद मेरठ पुलिस की नींद टूटी और 19 महीने बाद बद्दो की कोठी पंजाबी पुरा, टीपीनगर में कुर्की की कार्रवाई की।
इसके बाद बद्दो और उसके साथियों पर गैंगेस्टर की तैयारी चल रही थी। पुलिस ने बद्दो और उसके 13 साथियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए लिखा पढ़ी की हुई थी।
वहीं बुधवार को बदन सिंह बद्दो और उसके दो साथियों पपीत बढ़ला व डिपिन सूरी पर गैंगेस्टर की कार्रवाई मंजूर हो गई। जबकि बद्दो के अन्य 11 साथियों की फाइल वापस हो गई है। बताया गया है कि ज्वॉइंट डायरेक्टर ऑफ प्रॉसीक्यूशन (जेडी) से इसमें पुलिस को विधिक राय दी थी। जिसमें बताया गया कि बद्दो और 11 उसके साथियों का किसी एक घटना में एक ही जैसा अपराध होना नहीं पाया गया, जिसके चलते उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई नहीं हो सकती है।
यह भी पढ़ें: यूपी: बसपा नेता सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 38 लाख रुपये की धोखाधड़ी का है मामला
वहीं, बदन सिंह बद्दो उसके दो साथियों पपीत बढ़ला और डिपिन सूरी का एक जैसा अपराध मिला है, जिसके चलते ही तीनों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई सुनिश्चित हुई है। सीओ ब्रह्मपुरी अमित कुमार राय का कहना कि गैंगेस्टर की कार्रवाई की फाइल ब्रह्मपुरी थाने में आते ही तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
विधिक राय के अनुसार कार्रवाई
बदन सिंह बद्दो और उसके दो साथी पपीत बढ़ला व विपिन सूरी पर गैंगस्टर लगा है। बद्दो के साथियों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी। जेडी की विधिक राय के चलते बद्दो के अन्य साथियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई नहीं हो सकी है।
- अजय साहनी, एसएसपी
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/