प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देव दीपावली पर आगमन से पहले शुक्रवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों की जमीनी हकीकत को खुद परखा। सीएम ने खजुरी में जनसभा की तैयारियां देखीं। फिर डोमरी से लेकर राजघाट के कार्यक्रम स्थल, श्रीकाशी विश्वनाथ दर्शन-पूजन और संत रविदास घाट पर पहुंचने तक की तैयारी का परीक्षण किया। सीएम ने पीएम के प्रत्येक कार्यक्रम स्थल की तैयारियों की बारीकी से पड़ताल की।
नौ मिनट में पूरा किया निरीक्षण
शाम को पांच बजे सीएम डोमरी में बने हैलीपेड पर पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से लगभग चार सौ मीटर की दूरी गाड़ी से तय कर गंगा नदी के तट पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से समय से काम पूरा करने का निर्देश दिया। गंगा तट को और समतल बनाने की बात कही। मात्र लगभग नौ मिनट में ही हैलीपैड से गंगा नदी तक का निरीक्षण पूरा किए।
तत्पश्चात अलकनंदा क्रूज में सवार होकर आगे के लिए रवाना हो गए। सीएम के आगमन को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। आमजन का आवागमन प्रतिबंधित रहा। हैलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री 30 मीटर सर्किल के बने तीन हैलीपैड की ओर नजरें दौड़ाने के बाद पैदल ही जर्मन हैंगर पंडाल में पहुंचे।
नौ मिनट में पूरा किया निरीक्षण
शाम को पांच बजे सीएम डोमरी में बने हैलीपेड पर पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से लगभग चार सौ मीटर की दूरी गाड़ी से तय कर गंगा नदी के तट पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से समय से काम पूरा करने का निर्देश दिया। गंगा तट को और समतल बनाने की बात कही। मात्र लगभग नौ मिनट में ही हैलीपैड से गंगा नदी तक का निरीक्षण पूरा किए।
तत्पश्चात अलकनंदा क्रूज में सवार होकर आगे के लिए रवाना हो गए। सीएम के आगमन को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। आमजन का आवागमन प्रतिबंधित रहा। हैलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री 30 मीटर सर्किल के बने तीन हैलीपैड की ओर नजरें दौड़ाने के बाद पैदल ही जर्मन हैंगर पंडाल में पहुंचे।