आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील अंतर्गत ग्राम-देऊपुर कमालपुर स्थित रुद्र प्रताप पालिटेक्निक कालेज को जब्त करने के साथ ही ध्वस्तीकरण का कार्रवाई शुरू करने के मामले को लेकर बुधवार को छात्रों ने अधिकारियों की बूट पालिश की। ज्ञापन देकर उनके भविष्य को देखते हुए ध्वस्तीकरण रोकने की मांग की।
अजीत सिंह की हत्या के बाद ध्रुव उर्फ कुंटू सिंह के खिलाफ कार्रवाई जारी है। कूंटू सिंह से संबंधित दो शिक्षण संस्थानों को ध्वस्त किये जाने की नोटिस चस्पा की गई है। इसके बाद छात्रों की ओर से प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। छात्रों ने बताया कि हम सभी छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए उक्त विद्यालय में प्रवेश लिए हुए है।
विद्यालय का ध्वस्तीकरण कराया जाता है तो हम समस्त छात्रों का भविष्य खराब हो जाएगा। कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था हम छात्रों के समक्ष दिखाई नहीं दे रही है। छात्रों ने जिलाधिकारी से नए सिरे से अन्य विद्यालय में पूरी उचित व्यवस्था किए जाने का अनुरोध किया है।
इस अवसर पर सौरभ सिंह, राम अनिल यादव, अजय यादव, सूरज कुमार भारती, अमित कुमार, प्रदीप सिंह, कमल कुमार, बबलू यादव, शिवकुमार भारद्वाज, शिवम मौर्य, नवरत्न सोनकर, मुकेश प्रजापति, दीपक, सत्यम सहित अनेक छात्र उपस्थित रहे।