बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by:
डिंपल अलवधी
Updated Thu, 11 Jul 2019 03:50 PM IST
दुनिया के 2.5 करोड़ एंड्रॉयड फोन ‘एजेंट स्मिथ’ नाम के एक वायरस की चपेट में आ गए हैं। एक कंपनी का दावा है कि इसमें से करीब 1.5 करोड़ स्मार्टफोन अकेले भारत में ही मौजूद हैं। यह वायरस यूजर्स की जानकारी के बिना उसके फोन में मौजूद एप को अन्य एप से रिप्लेस कर देता है।
विस्तारा एयरलाइंस ने कहा है कि वह अगले महीने से नई दिल्ली और मुंबई से सिंगापुर तक की नई फ्लाइट की शुरुआत करेगी। यह विस्तारा की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान होगी।
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) ने सीमांत लागत आधारित ऋण ब्याज दर में 0.10 फीसदी तक की कटौती की है। इसी के साथ नई ब्याज दर एक दिन के लिए 8.20 फीसदी और एक महीने की अवधि के लिए 8.25 फीसदी हो जाएगी।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें