बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by:
डिंपल अलवधी
Updated Tue, 06 Aug 2019 04:39 PM IST
ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट जल्द ही अपने ग्राहकों को एप पर ऑन डिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा देने वाली है। खास बात यह है कि फ्लिपकार्ट की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा पूरी तरह से फ्री होगी। ऐसे में फ्लिपकार्ट का कड़ा मुकाबला अमेजन प्राइम वीडियो और हॉटस्टार से होने वाला है।
टाइटैनिक बनाने वाली कंपनी हार्लेंड एंड वोल्फ शिपयार्ड 158 साल बाद बंद होने जा रही है। कंपनी पिछले कई सालों से घाटे में चल रही है। इसके अतिरिक्त प्रतिस्पर्धा के कारण भी कंपनी डूब चुकी है और इसी वजह से कंपनी पर जल्द ताला लग सकता है।
सोमवार को सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए दिशा-निर्देशों का मसौदा जारी किया। उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके तहत ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों को वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति करने वाले विक्रेताओं का ब्योरा अपनी वेबसाइट पर दर्शाना होगा और उपभोक्ताओं की शिकायतों के निपटारे की पूरी प्रक्रिया स्पष्ट करनी होगी। इसके साथ ही इसमें रिफंड के आवेदन को 14 दिन में पूरा करने का नियम भी शामिल है।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें