बिजनेस डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 26 Aug 2019 04:27 PM IST
दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतों ने सोमवार को नया रिकॉर्ड बनाया। सोने का भाव पहली बार 40 हजार के पार चला गया है। वहीं चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली और यह 45 हजार के पार चला गया। बढ़ोतरी अमेरिका और चीन में जारी व्यापार युद्ध के कारण कीमतों में तेजी बनी गई।
आरबीआई ने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक और बड़ी घोषणा की थी, जो आज से लागू हो गई है। आरबीआई ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम का समय बढ़ा दिया है। अब ग्राहकों के लिए सुबह आठ बजे की बजाय सात बजे से RTGS शुरू होगा।
Excitel ब्रॉडबैंड ने जियो गीगाफाइबर की टक्कर में 500 रुपये की कीमत में 100एमबीपीएस का प्लान देने का एलान किया है। कंपनी दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद और जयपुर में ब्रॉडबैंड सेवा दे रही है। दिल्ली में 100Mbps प्लान की शुरुआती कीमत 699 रुपये है।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें