बिजनेस डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 03 Oct 2019 03:32 PM IST
यदि आप भी अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को पोर्ट कराना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की कीमत कम कर दी है। अब आप सिर्फ 6.46 रुपये में अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करा सकेंगे।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के लिए लगातार गिरती हुई अर्थव्यवस्था चिंता का कारण है। पड़ोसी मुल्क की आवाम बढ़ती महंगी से काफी परेशान है। पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो (पीबीएस) ने आंकड़े जारी किए हैं। जिससे पता चला कि सितंबर में साल-दर-साल महंगाई 11.4 फीसदी बढ़ी है। पिछले महीने की तुलना में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) के माध्यम से मापी गई महंगाई में 0.77 फीसदी की बढ़त हुई है।
देश के प्रमुख बैंकों में शुमार भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है। अब इन बैंकों के ग्राहक दूसरे किसी बैंक के माइक्रो एटीएम से हर महीने ज्यादा बार ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। इन दोनों बैंकों ने इसकी संख्या घटा करके चार तक कर दी हैं।
नौ तिमाही में राजस्व गिरने के बाद टेलीकॉम इंडस्ट्री के राजस्व में बढ़ोतरी देखने को मिली है। अप्रैल-जून 2019 तिमाही में टेलिकॉम कंपनियों के ग्रॉस रेवेन्यू और एडजेस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू में वृद्धि हुई है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जून तिमाही के दौरान, रेवेन्यू 61,535 करोड़ रुपये रहा है। इसमें 5.37 फीसदी की तेजी आई है।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें