बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by:
डिंपल अलवधी
Updated Thu, 18 Jul 2019 04:29 PM IST
Twitter ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए हाइड रिप्लाई फीचर जारी किया है। इससे यूजर्स के पास इस बात का नियंत्रण होगा कि उसके रिप्लाई और ट्वीट को कौन देखेगा और कौन नहीं। दूसरे शब्दों में कहें तो हाइड रिप्लाई Twitter का नया प्राइवेसी फीचर है।
नेटफ्लिक्स के अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे अच्छे नहीं रहे। कंपनी के अमेरिका में 1.3 लाख सब्सक्राइबर घट गए। विश्लेषकों ने 3.52 लाख बढ़ने का अनुमान जताया था।
पंजाब एंड सिंध बैंक ने आरबीआई को सूचना दी है कि भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड द्वारा 238 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है। इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक और इलाहाबाद बैंक में भी भूषण पावर द्वारा धोखाधड़ी की खबर आई थी।
ब्रिटेन उच्च न्यायालय ने कहा कि भगोड़े भारतीय उद्योगपति विजय माल्या के प्रत्यर्पण की सुनवाई करीब तीन दिन तक चलेगी, जिसकी शुरुआत अगले साल यानी 11 फरवरी 2020 से होगी।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें