वीडियो डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Tue, 27 Oct 2020 02:06 AM IST
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सोमवार शाम हिसार पहुंचे। वे मंगलवार को होने वाले एयरपोर्ट के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ भाग लेंगे। सोमवार को उपमुख्यमंत्री ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। उपमुख्यमंत्री ने देर शाम अपने अर्बन एस्टेट स्थित आवास पर जनसमस्याएं सुनीं। आवास के साथ लगते पार्क में यहां लोगों का तांता लग गया और पार्क में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। जैसे ही चौटाला ने जनसमस्याएं सुननी शुरू की तो लोगों में अपनी लिखित समस्याएं सौंपने की होड़ मच गई।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें