टीम इंडिया के लिए कोच की तलाश तेजी से की जा रही है। इस रेस में छह लोगों के नाम शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। इनमें टॉम मूडी, माइक हेसन, फिल सिमंस, लालचंद राजपूत, रॉबिन सिंह और शास्त्री शामिल हैं। इन उम्मादवारों ने कपिल देव की अगुवाई वाली समिति के सामने प्रेजेंटेशन दिया।
अगला वीडियो: