न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार Published by: अलका त्यागी Updated Thu, 25 Feb 2021 06:45 PM IST
Kumbh Mela 2021 के लिए Niranjani Akhara के रमता पंच जमात के संत कुंभनगरी Haridwar पहुंच गए। गुरुवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर व्यापारियों ने जमात का भव्य स्वागत किया। इसके बाद जमात मुख्य बाजार से होते हुए गुजरी। इस दौरान स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने जमात पर पुष्पवर्षा की। वहीं, जमात के साथ महंत नरेंद्र गिरी, महंत रविंद्रपुरी और महंत हरिगिरी भी पहुंचे। तीन मार्च को एसएमजेएन पीजी कॉलेज से पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की पेशवाई निकलेगी। 27 फरवरी को निरंजनी अखाड़े की धर्म ध्वजा स्थापित होगी।