न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Mon, 19 Oct 2020 10:28 PM IST
Uttarakhand के Chamoli जिले के जुवाग्वाड़ Village में अचानक Fire लगने से अफरा-तरफी मच गई। भीषण आग की चपेट में आकर क्षेत्र के पांच House पूरी तरह से जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। इस दौरान कुछ अन्य भवनों को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। गांव में यूं अचानक आग लगती देख ग्रामीण दहशत में आ गए। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ऊपर से गुज़र रही हाईटेंशन लाइन से चिंगारी सूखी घास पर गिरी और घरों में आग तेजी से फैल गई। स्थानीय ग्रामीण प्रेम बुटोला ने बताया कि आग लगने से जापी देवी, रुद्र सिंह राणा, मदन सिंह और चेता देवी के पुराने लकड़ी के बने आवासीय भवन जल गए हैं। आग लगने से घरों को तो नुकसान हुआ ही है। साथ ही सारी घास और लकड़ी भी जलकर नष्ट हो गई हैं। जोशीमठ के उपजिलाधिकारी अनिल चन्याल ने बताया कि गांव में राजस्व टीम भेज दी गई है। आग के कारणों और ग्रामीणों के हुए नुकसान की जानकारी भी ली जा रही है।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें