वीडियो डेस्क, अमर उजाला, गोरखपुर।
Updated Thu, 03 Dec 2020 05:39 PM IST
Corona महामारी का असर चार दिसंबर से शुरू होने वाले maharana Pratap शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह पर भी दिखेगा। इस संस्थापक समारोह में VIP का जमघट लगेगा। पहली बार Chief of defense staff (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत Gorakhpur आएंगे। वह CM Yogi Adityanath और उपमुख्यमंत्री Dinesh sharma के साथ समारोह का उद्घाटन करेंगे।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें