Delhi में बढ़ते Corona संक्रमण के चलते अब शादियों में सिर्फ 50 मेहमान ही बुलाए जा सकेंगे। पहले Delhi Government ने यह संख्या 200 तक बढ़ा दी थी। अब जब मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो Delhi Government ने 200 मेहमानों की जगह 50 मेहमानों को बुलाने का एक प्रस्ताव LG को भेजा था, जिस पर उनकी मंजूरी मिल गई है।
अगला वीडियो: