अमर उजाला नेटवर्क, कुल्लू
Updated Sat, 12 Sep 2020 07:17 PM IST
दो दिन पहले विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के होटल के बाहर भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई नोकझोंक के बीच शनिवार को सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई न करने पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि 48 घंटे के बाद भी पुलिस ने हुड़दंग मचाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। भाजपा के कुछ लोगों के राजनीतिक दबाव के चलते उल्टा उनके बेटे के खिलाफ क्रॉस एफ आईआर दर्ज की गई। पुलिस मामले में दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें