रियो-डी-जनेरियो में ओलंपिक की कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों की बस पर मंगलवार को कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में बस की दो खिड़कियां छतिग्रस्त हो गईं। बताया जा रहा है कि यह हमला तब हुआ जब बस बारा ओलंपिक पार्क की ओर जा रही थी। घटना के बारे में बता दें कि बस में कुल 12 पत्रकार सवार थे।
अगला वीडियो:
26 जुलाई 2016
19 जुलाई 2016
14 जुलाई 2016
24 जून 2016