कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को गंगाघाट हर हर गंगे के स्वर से गुंजायमान हो उठे। दूर दराज के क्षेत्रों से श्रद्धालु गंगास्नान के लिए घाटों पर पहुंचे। सोरों के हरिपदी, लहरा, कछला व कादरगंज गंगाघाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी। श्रद्धालुओं ने विधि विधानपूर्वक पूजा अर्चना की और दान कर पुण्य लाभ कमाया। परिवार की खुशहाली के लिए साधू संतों से आशीष लिया।
सोमवार भोर से ही गंगाघाट गुंजायमान दिखाई दे रहे थे। राजस्थान, मध्यप्रदेश राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश के दूर-दराज इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगाघाटों पर पहुंचे। मां गंगा के जल में दूध चढ़ाकर पूजा अर्चना की। घाटों पर दीप जलाए। श्रद्धालुओं ने दान पुण्य किया। संत आश्रमों में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने भंडारे का आयोजन कराया। सोरों में हरिपदी के परिक्रमा मार्ग पर बैठे साधू संतों को वस्त्र दानकर भोजन कराया। तीर्थनगरी के मंदिरों में देव दर्शन किए। भगवान आदि वराह, रघुनाथ जी, सिद्धि हनुमान, सोमेश्वर, बालाजी दरबार, द्वारिकाधीश, पंच महाशक्ति मंदिर, 84 घंटे वाली माता मंदिर, मानस मंदिर, बटुकनाथ, योगेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
अगला वीडियो:
30 नवंबर 2020
28 नवंबर 2020
27 नवंबर 2020
25 नवंबर 2020
24 नवंबर 2020