वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: Amit Mandal
Updated Thu, 08 Apr 2021 07:06 AM IST
कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट पर अमेरिका ने सवाल उठाए हैं। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि हमारी समीक्षा और रिपोर्ट बताती है कि डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में जरूरी डाटा, जानकारी का अभाव है और ये अधूरी है। कई अन्य देश भी ऐसा ही सोचते हैं।
प्राइस ने कहा, हम डब्ल्यूएचओ से अपील करते हैं कि चीन सहित अन्य देशों में दूसरे दौर के अध्ययन की रिपोर्ट तुरंत जारी की जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इस रिपोर्ट में किसी तरह का राजनीतिक हस्तक्षेप ना हो।
हम डब्ल्यूएचओ से ये भी कहना चाहते हैं कि इस पूरी प्रक्रिया का फिर से पुनर्मूल्यांकन करे। हमें समझना होगा कि मैं यहां 'हम' शब्द का इस्तेमाल कर रहा हूं जो सभी लोगों के लिए हैं और हमें पता चलना चाहिए कि किस तरह इस वायरस की उत्पत्ति हुई और भविष्य में इससे किस तरह के सबक सीखे जा सकते हैं।
कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट पर अमेरिका ने सवाल उठाए हैं। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि हमारी समीक्षा और रिपोर्ट बताती है कि डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में जरूरी डाटा, जानकारी का अभाव है और ये अधूरी है। कई अन्य देश भी ऐसा ही सोचते हैं।
प्राइस ने कहा, हम डब्ल्यूएचओ से अपील करते हैं कि चीन सहित अन्य देशों में दूसरे दौर के अध्ययन की रिपोर्ट तुरंत जारी की जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इस रिपोर्ट में किसी तरह का राजनीतिक हस्तक्षेप ना हो।
हम डब्ल्यूएचओ से ये भी कहना चाहते हैं कि इस पूरी प्रक्रिया का फिर से पुनर्मूल्यांकन करे। हमें समझना होगा कि मैं यहां 'हम' शब्द का इस्तेमाल कर रहा हूं जो सभी लोगों के लिए हैं और हमें पता चलना चाहिए कि किस तरह इस वायरस की उत्पत्ति हुई और भविष्य में इससे किस तरह के सबक सीखे जा सकते हैं।