टाटा मोटर्स ने जेनेवा मोटर शो में अपनी माइक्रो एसयूवी से पर्दा उठाया। इस मिनी एसयूवी से टाटा भारतीय बाजार में एक नए सेगमेंट में सबसे पहले पहल करना चाहता है। इस एसयूवी को Tata H2X कान्सेप्ट के नाम से पेश किया गया है। भारत में आने के बाद इस मिनी एसयूवी का मुकाबला मारुति इग्निस और महिंद्रा केयूवी100 जैसी गाड़ियों से रहेगा। आइए नजर डालते हैं इस मिनी एसयूवी की छोटी-बड़ी बातों पर .....