बेहतर अनुभव के लिए अपनी सेटिंग्स में जाकर हाई मोड चुनें।
Home
›
Automobiles News
›
Auto News
›
hero xpulse 200 bs6 launch in India Know Price engine specifications features colours hero motocorp hero bikes india
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने आखिरकार Hero XPulse 200 के BS6 मॉडल को लॉन्च कर दिया। इस बाइक की दिल्ली में एकस-शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपये है। सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक के इस बहुप्रतीक्षित मॉडल में डिजाइन के मामले में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। नई बाइक का ओवरऑल लुक इसके पुराने BS4 मॉडल की तरह ही है लेकिन इसमें नए ईंधन मानकों के मुताबिक अपडेटेड इंजन दिया गया है।
फीचर्स
BS4 मॉडल की तरह, BS6 Hero Xpulse 200 में रेट्रो थीम दी गई है। इसमें राउंड LED हेडलैंप, विंडस्क्रीन, ऊंचा फ्रंट, सिंगल-पीस सीट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं जो इसे आकर्षक लुक देते हैं। भारत में हीरो की नई बाइक में मेटल बैश प्लेट, नकल गार्ड और नॉबी टायर इसके एक स्टाइलिश एडवेंचर बाइक बनाते हैं। नए Xpulse 200 में बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं जिसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन शामिल है।
कलर ऑपशन
हीरो मोटोकॉर्प इस बाइक को सिर्फ एक ही वर्जन में पेश कर रही है। लेकिन नई BS6 XPulse 200 को 5 रंग के विकल्पों के साथ उतारा गया है। इसमें व्हाइट, मैट ग्रीन, मैट ग्रे, स्पोर्ट्स रेड, और पैंथर ब्लैक जैसे रंग शामिल हैं।
इंजन
नई Hero Xpulse 200 BS6 में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाला 199.6 cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 8,500 rpm पर 18 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 16 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस इंजन में एक बड़ा कैटालिटिक कन्वर्टर भी दिया है। कंपनी ने इसमें थोड़े बड़ा एग्जॉस्ट के लिए अलग संप गार्ड भी दिया है जिसे अब इंजन के नीचे फिर से लगाया जाता है।
ब्रेक और सस्पेंशल
नई बाइक के सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके 190 mm फ्रंट-व्हील में 37 mm का टेलीस्कोपिक फॉर्क्स दिया गया है। इसके साथ ही एक बॉक्स-टाइप स्विंगआर्म के साथ 10-स्टेप एडजस्टेबल मोनो शॉक भी मिलता है। ब्रेकिंग के लिए, नई हीरो एडवेंचर बाइक में सिंगल-चैनल ABS के साथ 276 mm फ्रंट और 220 mm रियर पेटल डिस्क ब्रेक मिलते हैं। ग्राउंड क्लियरेंस में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है और यह 220 mm है। Hero XPulse 200 BS6 का वजन 157 किलोग्राम है।
सार
BS6 Hero Xpulse 200 में रेट्रो थीम दी गई है। इस बाइक में कई फीचर्स दिए गए हैं जो इसे आकर्षक लुक देते हैं।
नई BS6 XPulse 200 को 5 रंग के विकल्पों के साथ उतारा गया है।
विस्तार
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने आखिरकार Hero XPulse 200 के BS6 मॉडल को लॉन्च कर दिया। इस बाइक की दिल्ली में एकस-शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपये है। सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक के इस बहुप्रतीक्षित मॉडल में डिजाइन के मामले में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। नई बाइक का ओवरऑल लुक इसके पुराने BS4 मॉडल की तरह ही है लेकिन इसमें नए ईंधन मानकों के मुताबिक अपडेटेड इंजन दिया गया है।
विज्ञापन
फीचर्स
BS4 मॉडल की तरह, BS6 Hero Xpulse 200 में रेट्रो थीम दी गई है। इसमें राउंड LED हेडलैंप, विंडस्क्रीन, ऊंचा फ्रंट, सिंगल-पीस सीट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं जो इसे आकर्षक लुक देते हैं। भारत में हीरो की नई बाइक में मेटल बैश प्लेट, नकल गार्ड और नॉबी टायर इसके एक स्टाइलिश एडवेंचर बाइक बनाते हैं। नए Xpulse 200 में बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं जिसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन शामिल है।
कलर ऑपशन
हीरो मोटोकॉर्प इस बाइक को सिर्फ एक ही वर्जन में पेश कर रही है। लेकिन नई BS6 XPulse 200 को 5 रंग के विकल्पों के साथ उतारा गया है। इसमें व्हाइट, मैट ग्रीन, मैट ग्रे, स्पोर्ट्स रेड, और पैंथर ब्लैक जैसे रंग शामिल हैं।
इंजन
नई Hero Xpulse 200 BS6 में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाला 199.6 cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 8,500 rpm पर 18 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 16 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस इंजन में एक बड़ा कैटालिटिक कन्वर्टर भी दिया है। कंपनी ने इसमें थोड़े बड़ा एग्जॉस्ट के लिए अलग संप गार्ड भी दिया है जिसे अब इंजन के नीचे फिर से लगाया जाता है।
ब्रेक और सस्पेंशल
नई बाइक के सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके 190 mm फ्रंट-व्हील में 37 mm का टेलीस्कोपिक फॉर्क्स दिया गया है। इसके साथ ही एक बॉक्स-टाइप स्विंगआर्म के साथ 10-स्टेप एडजस्टेबल मोनो शॉक भी मिलता है। ब्रेकिंग के लिए, नई हीरो एडवेंचर बाइक में सिंगल-चैनल ABS के साथ 276 mm फ्रंट और 220 mm रियर पेटल डिस्क ब्रेक मिलते हैं। ग्राउंड क्लियरेंस में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है और यह 220 mm है। Hero XPulse 200 BS6 का वजन 157 किलोग्राम है।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।