पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
देश की तीसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैनुफैक्चरर कंपनी
टीवीएस ने अपने मोस्ट अवेटेड स्कूटर 'दि एन-टॉर्क 125' को लॉन्च कर दिया है। स्कूटी (पेप+जेस्ट 110), दि वेगो और दि जुपिटर के बाद यह टीवीएस का चौथा फ्लीट मॉडल है। कंपनी ने इस स्कूटर को युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। ऑटोमोबाइल्स इंडस्ट्री में कंपनी ने इसकी कीमत 58,750 रुपये निर्धारित की है। आइए इसके खास फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें।
इस शानदार स्कूटी को डिजाइन करते वक्त कंपनी ने इसमें कई खास टेक्नोलॉजी फीचर्स को शामिल किया है। यह टीवीएस के एक्सक्लूनसिव टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म 'स्मार्ट एक्सोनेक्ट' पर आधारित है। इतना ही नहीं, इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की भी सुविधा दी गई है। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल्स में 'नेविगेशन असिस्टेंट', 'कॉलर आईडी', और एक एप्लीकेशन बेस्ड 'पार्किंग लोकेशन असिस्टेंट' भी जोड़ा गया है।
स्कूटर के फ्रंट डिस्प्ले को तीन अलग-अलग मोड (स्ट्रीट, स्पोर्ट और राइड स्टैट) पर सेट करके इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी डिस्प्ले पर 'लैप टाइमर' का विकल्प भी मौजूद है। डिस्प्ले में टॉप स्पीड रिकॉर्डर और एवरेज स्पीड इंडीकेटर को इंजन ऑयल टेंपरेचर के ग्राफ से अलग रखा गया है। वहीं एक डिजिटल घड़ी के अलावा इसमें स्पीड और फ्यूल को देखने के लिए डिजिटल रीडआउट मीटर भी दिया गया है।
बता दें कि इस स्कूटर का वजन 116.1 किलोग्राम है। पुराने सभी एडिशन से कुछ अलग बदलाव करते हुए इसके रियर टायर में 220 एमएम का डिस्क ब्रेक भी दिया गया है। स्कूटर में 5 लीटर यूनिट का फ्यूल टैंक मौजूद है। टीवीएस का दावा है कि यह अब तक का सबसे दमदार और टिकाऊ स्कूटर है। बता दें कि टीवीएस के दि एन-टॉर्क 125 स्कूटर का मुकाबला बाजार में
हॉन्डा ग्राजिया और अपकमिंग
अप्रीलिया एसआर125 से होगा।
देश की तीसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैनुफैक्चरर कंपनी
टीवीएस ने अपने मोस्ट अवेटेड स्कूटर 'दि एन-टॉर्क 125' को लॉन्च कर दिया है। स्कूटी (पेप+जेस्ट 110), दि वेगो और दि जुपिटर के बाद यह टीवीएस का चौथा फ्लीट मॉडल है। कंपनी ने इस स्कूटर को युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। ऑटोमोबाइल्स इंडस्ट्री में कंपनी ने इसकी कीमत 58,750 रुपये निर्धारित की है। आइए इसके खास फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें।
इस शानदार स्कूटी को डिजाइन करते वक्त कंपनी ने इसमें कई खास टेक्नोलॉजी फीचर्स को शामिल किया है। यह टीवीएस के एक्सक्लूनसिव टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म 'स्मार्ट एक्सोनेक्ट' पर आधारित है। इतना ही नहीं, इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की भी सुविधा दी गई है। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल्स में 'नेविगेशन असिस्टेंट', 'कॉलर आईडी', और एक एप्लीकेशन बेस्ड 'पार्किंग लोकेशन असिस्टेंट' भी जोड़ा गया है।
स्कूटर के फ्रंट डिस्प्ले को तीन अलग-अलग मोड (स्ट्रीट, स्पोर्ट और राइड स्टैट) पर सेट करके इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी डिस्प्ले पर 'लैप टाइमर' का विकल्प भी मौजूद है। डिस्प्ले में टॉप स्पीड रिकॉर्डर और एवरेज स्पीड इंडीकेटर को इंजन ऑयल टेंपरेचर के ग्राफ से अलग रखा गया है। वहीं एक डिजिटल घड़ी के अलावा इसमें स्पीड और फ्यूल को देखने के लिए डिजिटल रीडआउट मीटर भी दिया गया है।
बता दें कि इस स्कूटर का वजन 116.1 किलोग्राम है। पुराने सभी एडिशन से कुछ अलग बदलाव करते हुए इसके रियर टायर में 220 एमएम का डिस्क ब्रेक भी दिया गया है। स्कूटर में 5 लीटर यूनिट का फ्यूल टैंक मौजूद है। टीवीएस का दावा है कि यह अब तक का सबसे दमदार और टिकाऊ स्कूटर है। बता दें कि टीवीएस के दि एन-टॉर्क 125 स्कूटर का मुकाबला बाजार में
हॉन्डा ग्राजिया और अपकमिंग
अप्रीलिया एसआर125 से होगा।