पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
देश में त्यौहारी सीजन को देखते हुए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट और कार कंपनियों समेत दुपहिया वाहन कंपनियों ने भी ऑफर की बरसात शुरू कर दी है। हीरो मोटोकॉर्प,
टीवीएस और
बजाज जैसी दिग्गज कंपनियां अपने अधिकतर मॉडल पर कीमत में कमी और अतिरिक्त डिस्काउंट जैसा ऑफर दे रही हैं। आइए जानते हैं किस बाइक पर है क्या ऑफर
पढ़ें: Hero Dare से लेकर Fazer 250 तक, इस फेस्टिव सीजन धूम मचाने आ रहे ये टूव्हीलर
हीरो मोटोकॉर्प अपने सभी स्कूटर्स Maestro Edge, Duet और Pleasure पर 3000 रुपए के डिस्काउंट के साथ सरकारी कर्मचारियों के लिए 1500 का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि Maestro Edge की वर्तमान कीमत 50,502 से 51,528 रुपये तक है जबकि Duet की कीमत 49,565 रुपये और Pleasure की कीमत 46,480-48,019 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
बजाज ऑटो ने हीरो मोटोकॉर्प से पहले ही डिस्काउंट ऑफर पेश कर दिया था। बजाज V15 पर कंपनी 2100 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, बजाज V12 पर 1900 रुपये, बजाज Discover 125 पर 1700 रुपये, बजाज Platina पर 1500 रुपये, बजाज CT100 (सेल्फ स्टार्ट) पर 1000 रुपये और पल्सर Series पर 4600 रुपये से लेकर 6400 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
देश की तीसरी सबसे बड़ी दुपहिया वाहन कंपनी टीवीएस डिस्काउंट ऑफर तो नहीं दे रही, हालांकि यह 8500 रुपए की बचत दे रही है। इसके तहत TVS के वाहनों पर मुफ्त में 5 साल की वारंटी मिल रही है। इसके अलावा डाउन पेमेंट 5999 रुपये, 0/- प्रोसेसिंग फी, 0/- डॉक्यूमेंटेशन चार्ज के साथ 8500 की बचत की जा सकती है।
देश में त्यौहारी सीजन को देखते हुए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट और कार कंपनियों समेत दुपहिया वाहन कंपनियों ने भी ऑफर की बरसात शुरू कर दी है। हीरो मोटोकॉर्प,
टीवीएस और
बजाज जैसी दिग्गज कंपनियां अपने अधिकतर मॉडल पर कीमत में कमी और अतिरिक्त डिस्काउंट जैसा ऑफर दे रही हैं। आइए जानते हैं किस बाइक पर है क्या ऑफर
पढ़ें: Hero Dare से लेकर Fazer 250 तक, इस फेस्टिव सीजन धूम मचाने आ रहे ये टूव्हीलर
Hero Motocorp का ऑफर
hero Maestro
हीरो मोटोकॉर्प अपने सभी स्कूटर्स Maestro Edge, Duet और Pleasure पर 3000 रुपए के डिस्काउंट के साथ सरकारी कर्मचारियों के लिए 1500 का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि Maestro Edge की वर्तमान कीमत 50,502 से 51,528 रुपये तक है जबकि Duet की कीमत 49,565 रुपये और Pleasure की कीमत 46,480-48,019 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
Bajaj Auto का ऑफर
Bajaj V12
बजाज ऑटो ने हीरो मोटोकॉर्प से पहले ही डिस्काउंट ऑफर पेश कर दिया था। बजाज V15 पर कंपनी 2100 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, बजाज V12 पर 1900 रुपये, बजाज Discover 125 पर 1700 रुपये, बजाज Platina पर 1500 रुपये, बजाज CT100 (सेल्फ स्टार्ट) पर 1000 रुपये और पल्सर Series पर 4600 रुपये से लेकर 6400 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
TVS का ऑफर
TVS Sport Bike
देश की तीसरी सबसे बड़ी दुपहिया वाहन कंपनी टीवीएस डिस्काउंट ऑफर तो नहीं दे रही, हालांकि यह 8500 रुपए की बचत दे रही है। इसके तहत TVS के वाहनों पर मुफ्त में 5 साल की वारंटी मिल रही है। इसके अलावा डाउन पेमेंट 5999 रुपये, 0/- प्रोसेसिंग फी, 0/- डॉक्यूमेंटेशन चार्ज के साथ 8500 की बचत की जा सकती है।