पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नई कार खरीदने के लिए लोग लाखों रुपये खर्च कर देते हैं। लेकिन उसके मेंटेनेंस पर खर्च करने से बचते हैं। अगर आपके पास कार है तो खुद ही सोचिए कि पिछले पांच सालों में आपने कितनी बार इंटीरियर ड्रायक्लीन करवाई है। कार को सही तरीके से मेंटेनेंस न करने का खामियाजा उस वक्त उठाना पड़ता है जब कार बेचने जाते हैं। सही से देखभाल न करने से कार में जंग लग जाता है, जो उसकी लाइफ कम करता है। आइए जानते हैं कैसे आप कार में जंग लगने से रोक सकते हैं...
मेंटेनेंस
कार की सही देखभाल के लिए 15 दिन में एक बार कार को वॉश जरूर करें। वहीं अगर बारिश के दौरान कीचड़ वगैरह होता है, उस समय संभव हो सके तो हर हफ्ते कार को वॉश करें।
वैक्सिंग
कार की वैक्सिंग लगातार करते करने से उसमें जंग लगने के आसार कम हो जाते हैं। तीर से चार महीने में कार की वैक्सिंग करें या करवाएं। वैक्सिंग से कार चमाचम रहती है और आपको उसकी चमक देखकर अच्छा लगेगा।
अंदर से रखें साफ
कुछ लोग कार को परिवहन के साधन की बजाय घर की तरह इस्तेमाल करते हैं। कार मे तमाम तरीके की गंदगी फैलाते हैं। इधर-उधर कोलड्रिंक, पानी गिरा देते हैं। चिप्स के पैकेट पड़े रहते हैं, जिससे न केवल कार में बदबू पैदा हो जाती है, बल्कि जंग भी लगना शुरू हो जाता है।
खारा पानी
अगर आप खारे पानी वाले इलाके में रहते हैं तो मान लीजिए कि आपकी कार में समय से पहले जल्दी जंग लगेगा। वहीं अगर खारे पानी का इस्तेमाल कार धोने में करते हैं, तो भी सतर्क हो जाइए। समुद्र तट के नजदीक बसे लोगों को भी सावधानी बरतनी जरूरी है। नमक से जंग बढ़ता है। कार को नियमित तौर पर अच्छे से साफ करें, ताकि नमक का कम से कम प्रभाव रहे। ऐसे इलाकों में रहने वाले कार को कवर से ढंककर रखें।
क्या नीचे की करते हैं सफाई
केवल बाहर से ही सफाई करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि कार के नीचे से भी सफाई करें। कार के नीचे गंदगी, कीचड़ आदि जमने से जल्दी जंग लगना शुरू हो जाता है। हो सके तो कार के नीचे रबर कोटिंग करवा लें, इससे जंग लगने का खतरा कुछ कम होगा।
सूखे कपड़े से साफ करें कार
कार को अच्छे से धोने के बाद पानी को साफ करना भी जरूरी है। धोने के बाद कार को कुछ दे लिए धूप में ही छोड़ दें। इससे जो बचा हुआ पानी होगा, वह निकल जाएगा। अगर कार की सतह पर पानी रह गया तो जंग को जल्दी न्यौता देगा। इससे बाद सूती सूखा कपड़ा लेकर कार की सफाई करें, ताकि बचा हुआ पानी भी कपड़ा सोख ले।
कार को करें कवर
धूल, मिट्टी और पानी से बचाने के लिए बेहतर है अच्छा वाटर प्रूफ कवर का इस्तेमाल करें। ब्रांडेड कार कवर खरीदें, जो धूप से कार को बचाएगा और उसका रंग फीका नहीं पड़ेगा। साथ ही इससे जंग भी नहीं लगेगा। ऑफिस आदि जगहों पर, जहां पर कार कवर की सुविधा नहीं है, तो बाहर पार्किंग करने की बजाय बेसमेंट पार्किंग या छायादार जगह को चुनें।
नोटः जिस तरह से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं, तो क्या ऐसे में गाड़ी खरीदना ज्यादा फायदेमंद है या सब्सक्रिप्शन या रेंट पर लेना। आप अपने विचार हमसे सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।
सार
कार को सही तरीके से मेंटेनेंस न करने का खामियाजा उस वक्त उठाना पड़ता है जब कार बेचने जाते हैं। सही से देखभाल न करने से कार में जंग लग जाता है, जो उसकी लाइफ कम करता है...
विस्तार
नई कार खरीदने के लिए लोग लाखों रुपये खर्च कर देते हैं। लेकिन उसके मेंटेनेंस पर खर्च करने से बचते हैं। अगर आपके पास कार है तो खुद ही सोचिए कि पिछले पांच सालों में आपने कितनी बार इंटीरियर ड्रायक्लीन करवाई है। कार को सही तरीके से मेंटेनेंस न करने का खामियाजा उस वक्त उठाना पड़ता है जब कार बेचने जाते हैं। सही से देखभाल न करने से कार में जंग लग जाता है, जो उसकी लाइफ कम करता है। आइए जानते हैं कैसे आप कार में जंग लगने से रोक सकते हैं...
मेंटेनेंस
कार की सही देखभाल के लिए 15 दिन में एक बार कार को वॉश जरूर करें। वहीं अगर बारिश के दौरान कीचड़ वगैरह होता है, उस समय संभव हो सके तो हर हफ्ते कार को वॉश करें।
वैक्सिंग
कार की वैक्सिंग लगातार करते करने से उसमें जंग लगने के आसार कम हो जाते हैं। तीर से चार महीने में कार की वैक्सिंग करें या करवाएं। वैक्सिंग से कार चमाचम रहती है और आपको उसकी चमक देखकर अच्छा लगेगा।
अंदर से रखें साफ
कुछ लोग कार को परिवहन के साधन की बजाय घर की तरह इस्तेमाल करते हैं। कार मे तमाम तरीके की गंदगी फैलाते हैं। इधर-उधर कोलड्रिंक, पानी गिरा देते हैं। चिप्स के पैकेट पड़े रहते हैं, जिससे न केवल कार में बदबू पैदा हो जाती है, बल्कि जंग भी लगना शुरू हो जाता है।
खारा पानी
अगर आप खारे पानी वाले इलाके में रहते हैं तो मान लीजिए कि आपकी कार में समय से पहले जल्दी जंग लगेगा। वहीं अगर खारे पानी का इस्तेमाल कार धोने में करते हैं, तो भी सतर्क हो जाइए। समुद्र तट के नजदीक बसे लोगों को भी सावधानी बरतनी जरूरी है। नमक से जंग बढ़ता है। कार को नियमित तौर पर अच्छे से साफ करें, ताकि नमक का कम से कम प्रभाव रहे। ऐसे इलाकों में रहने वाले कार को कवर से ढंककर रखें।
क्या नीचे की करते हैं सफाई
केवल बाहर से ही सफाई करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि कार के नीचे से भी सफाई करें। कार के नीचे गंदगी, कीचड़ आदि जमने से जल्दी जंग लगना शुरू हो जाता है। हो सके तो कार के नीचे रबर कोटिंग करवा लें, इससे जंग लगने का खतरा कुछ कम होगा।
सूखे कपड़े से साफ करें कार
कार को अच्छे से धोने के बाद पानी को साफ करना भी जरूरी है। धोने के बाद कार को कुछ दे लिए धूप में ही छोड़ दें। इससे जो बचा हुआ पानी होगा, वह निकल जाएगा। अगर कार की सतह पर पानी रह गया तो जंग को जल्दी न्यौता देगा। इससे बाद सूती सूखा कपड़ा लेकर कार की सफाई करें, ताकि बचा हुआ पानी भी कपड़ा सोख ले।
कार को करें कवर
धूल, मिट्टी और पानी से बचाने के लिए बेहतर है अच्छा वाटर प्रूफ कवर का इस्तेमाल करें। ब्रांडेड कार कवर खरीदें, जो धूप से कार को बचाएगा और उसका रंग फीका नहीं पड़ेगा। साथ ही इससे जंग भी नहीं लगेगा। ऑफिस आदि जगहों पर, जहां पर कार कवर की सुविधा नहीं है, तो बाहर पार्किंग करने की बजाय बेसमेंट पार्किंग या छायादार जगह को चुनें।
नोटः जिस तरह से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं, तो क्या ऐसे में गाड़ी खरीदना ज्यादा फायदेमंद है या सब्सक्रिप्शन या रेंट पर लेना। आप अपने विचार हमसे सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।