पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
3555 रुपये महीने की ईएमआई पर आने वाले टाटा की एंट्री लेवल हैचबैक के लिए खुशखबरी है। टाटा मोटर्स ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Tata Tiago का ग्राहकों के लिए आफ्टर सेल्स एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए अपनी इस कार का सर्विस इंटरवेल बढ़ा दिया है। टाटा टियागो को 2016 में लॉन्च किया गया था और अक्तूबर में इसकी बिक्री 6083 यूनिट्स की रही है, जो पिछले साल 5460 यूनिट्स थी।
कई नए अपडेट
टाटा ने जब इस कार को बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च किया था, तो इसमें कई अपडेट भी शामिल किए थे। जिसमें स्लीक ब्लैक फ्रंट ग्रिल, एंगुलर हेडलैंप, क्रोम गार्निश फॉग लैंप्स, डुअल टोन बंपर्स, 15 इंच अलॉय व्हील्स, कंट्रास्ट ब्लैक रूफ और ट्रेंडी टेल लैंप्स जैसे फीचर मिलेंगे। वहीं अंदर हरमन का 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर सराउंड साउंड सिस्टम मिलेगा।
सर्विस इंटरवेल अब एक साल या 15 हजार किमी
वहीं अब कंपनी ने इसके सर्विस इंटरवेल को लेकर नया अपडेट जारी किया है। कंपनी ने अब इसका सर्विस इंटरवेल अब एक साल या 15 हजार किमी कर दिया है। यह केवल नए बीएस6 मॉडल में ही लागू होगा, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। जबकि पुरानी टियागो में सर्विस इंटरवेल पूर्वतया छह माह का ही जारी रहेगा।
NCAP क्रेश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग
टाटा टियागो को ग्लोबल NCAP क्रेश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है। टियागो में डुअल एयरबैग्स, रिअर पार्किंग कैमरा, ओबीएस के साथ ईबीडी और सीएससी, फॉलो मी होम लैंप्स, स्पीड सेंसिग ऑटो डोर लॉक, डिफॉगर के साथ रिअर वाश वाइपर जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं। साथ ही हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMsडिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का फीचर भी मिलता है।
इंजन और कीमत
टियागो में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6000 आरपीएम पर 86 पीएस की पावर और 3300 आरपीएम पर 113 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एमटी यूनिट मिलती है।
पेट्रोल वैरियंट की एक्स-शोरूम कीमत
- Tiago XE MT- 4.70 लाख
- Tiago XT MT- 5.34 लाख
- Tiago XZ MT- 5.84 लाख
- Tiago XZ+ MT- 6.13 लाख
- Tiago XZ+ DT MT- 6.24 लाख
ऑटोमैटिक वैरियंट की एक्स-शोरूम कीमत
- Tiago XZA AMT- 6.34 लाख
- Tiago XZA+ AMT- 6.63 लाख
- Tiago XZA+ DT AMT- 6.74 लाख
सार
कंपनी ने Tata Tiago का सर्विस इंटरवेल अब एक साल या 15 हजार किमी कर दिया है। यह केवल नए बीएस6 मॉडल में ही लागू होगा, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था...
विस्तार
3555 रुपये महीने की ईएमआई पर आने वाले टाटा की एंट्री लेवल हैचबैक के लिए खुशखबरी है। टाटा मोटर्स ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Tata Tiago का ग्राहकों के लिए आफ्टर सेल्स एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए अपनी इस कार का सर्विस इंटरवेल बढ़ा दिया है। टाटा टियागो को 2016 में लॉन्च किया गया था और अक्तूबर में इसकी बिक्री 6083 यूनिट्स की रही है, जो पिछले साल 5460 यूनिट्स थी।
कई नए अपडेट
टाटा ने जब इस कार को बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च किया था, तो इसमें कई अपडेट भी शामिल किए थे। जिसमें स्लीक ब्लैक फ्रंट ग्रिल, एंगुलर हेडलैंप, क्रोम गार्निश फॉग लैंप्स, डुअल टोन बंपर्स, 15 इंच अलॉय व्हील्स, कंट्रास्ट ब्लैक रूफ और ट्रेंडी टेल लैंप्स जैसे फीचर मिलेंगे। वहीं अंदर हरमन का 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर सराउंड साउंड सिस्टम मिलेगा।
सर्विस इंटरवेल अब एक साल या 15 हजार किमी
वहीं अब कंपनी ने इसके सर्विस इंटरवेल को लेकर नया अपडेट जारी किया है। कंपनी ने अब इसका सर्विस इंटरवेल अब एक साल या 15 हजार किमी कर दिया है। यह केवल नए बीएस6 मॉडल में ही लागू होगा, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। जबकि पुरानी टियागो में सर्विस इंटरवेल पूर्वतया छह माह का ही जारी रहेगा।
NCAP क्रेश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग
टाटा टियागो को ग्लोबल NCAP क्रेश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है। टियागो में डुअल एयरबैग्स, रिअर पार्किंग कैमरा, ओबीएस के साथ ईबीडी और सीएससी, फॉलो मी होम लैंप्स, स्पीड सेंसिग ऑटो डोर लॉक, डिफॉगर के साथ रिअर वाश वाइपर जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं। साथ ही हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMsडिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का फीचर भी मिलता है।
इंजन और कीमत
टियागो में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6000 आरपीएम पर 86 पीएस की पावर और 3300 आरपीएम पर 113 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एमटी यूनिट मिलती है।
पेट्रोल वैरियंट की एक्स-शोरूम कीमत
- Tiago XE MT- 4.70 लाख
- Tiago XT MT- 5.34 लाख
- Tiago XZ MT- 5.84 लाख
- Tiago XZ+ MT- 6.13 लाख
- Tiago XZ+ DT MT- 6.24 लाख
ऑटोमैटिक वैरियंट की एक्स-शोरूम कीमत
- Tiago XZA AMT- 6.34 लाख
- Tiago XZA+ AMT- 6.63 लाख
- Tiago XZA+ DT AMT- 6.74 लाख