बिहार के भागलपुर में एटीएम की क्लोनिंग कर उससे ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मामले में पुलिस ने भागलपुर शहर के ही एक चर्चित होटल में रूम लेकर रुके तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया। भागलपुर पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों ठगों के पास से दर्जनों एटीएम कार्ड, स्वाइप मशीन, नकद, मोबाइल और एक कार बरामद की गई है। गिरफ्तार लोगों में गया जिला और झारखंड के कोडरमा जिला के लोग शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि विगत डेढ़ वर्षों में भागलपुर जिला के विभिन्न थानों में एटीएम क्लोनिंग कर साइबर ठगी करने के एक दर्जन से भी अधिक मामले संज्ञान में आ चुके हैं।
भागलपुर के एसएसपी ने बताया कि शनिवार रात उन्हें गुप्त सूचना मिली कि जोगसर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में चार लोग ठहरे हुए हैं। उनके पास कई एटीएम कार्ड हैं। उक्त गिरोह के एटीएम क्लोन करने वाले गिरोह के सदस्यों के होने की आशंका पर एसएसपी ने फौरन सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन किया। विशेष टीम ने देर रात छापेमारी में होटल के कमरे में ठहरे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे कई सामान भी बरामद भी किए गए।