न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Fri, 13 Nov 2020 02:23 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब राज्य में नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी सिलसिले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए के नेताओं की बैठक हुई। इसमें हम, वीआईपी सहित भाजपा नेता हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 15 नवंबर को 12.30 बजे एनडीए विधायक दल की बैठक होगी जिसमें अहम फैसले लिए जाएंगे। वहीं सरकार गठन से पहले भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री से शराबबंदी में संशोधन करने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे राज्य में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। यहां पढ़ें इससे जुड़े अपडेट्स-
15 नवंबर को होगी एनडीए विधायक दल की बैठक
एनडीए बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि 15 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे एनडीए विधायक दल की बैठक होगी। उसमें सभी फैसले लिए जाएंगे। वहीं आज विधानसभा भंग करने की सिफारिश की जाएगी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में हिस्सा लेने के लिए हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी, वीआईपी के मुकेश सहनी, भाजपा नेता संजय जायसवाल, सुशील मोदी, नागेंद्र सिंह, नित्यानंद राय सहित अन्य नेता पहुंचे थेय।
मुख्यमंत्री आवास पहुंचे निर्दलीय विधायक
निर्दलीय विधायक सुमित सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए पहुंचे।
भाजपा सांसद ने की शराबबंदी में संशोधन की मांग
गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शराबबंदी में संशोधन करने की मांग की है। उन्होंने लिखा, 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह है कि शराबबंदी में कुछ संशोधन करें, क्योंकि जिनको पीना या पिलाना है वे नेपाल, बंगाल, झारखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ का रास्ता अपनाते हैं। इससे राजस्व की हानि, होटल उद्योग प्रभावित तथा पुलिस, एक्साइज भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है।'
हम एनडीए के साथ ही रहेंगे
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने कहा, 'हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम राजग के साथ ही रहेंगे। हमारे नेता जीतन राम मांझी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा, हम उनके साथ थे और उनके साथ ही रहेंगे।'
मुख्यमंत्री के नाम के लिए नीतीश के नाम पर लगेगी मुहर
चुनाव परिणाम आने के बाद पहली बार नीतीश कुमार गुरुवार को सामने आए और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर उन्होंने किसी तरह का दावा पेश नहीं किया है। एनडीए की बैठक होगी जिसमें सभी दल मिलकर मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला करेंगे। वहीं गुरुवार को जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार से मुलाकात की थी।
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब राज्य में नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी सिलसिले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए के नेताओं की बैठक हुई। इसमें हम, वीआईपी सहित भाजपा नेता हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 15 नवंबर को 12.30 बजे एनडीए विधायक दल की बैठक होगी जिसमें अहम फैसले लिए जाएंगे। वहीं सरकार गठन से पहले भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री से शराबबंदी में संशोधन करने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे राज्य में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।
यहां पढ़ें इससे जुड़े अपडेट्स-
15 नवंबर को होगी एनडीए विधायक दल की बैठक
एनडीए बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि 15 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे एनडीए विधायक दल की बैठक होगी। उसमें सभी फैसले लिए जाएंगे। वहीं आज विधानसभा भंग करने की सिफारिश की जाएगी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में हिस्सा लेने के लिए हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी, वीआईपी के मुकेश सहनी, भाजपा नेता संजय जायसवाल, सुशील मोदी, नागेंद्र सिंह, नित्यानंद राय सहित अन्य नेता पहुंचे थेय।
मुख्यमंत्री आवास पहुंचे निर्दलीय विधायक
निर्दलीय विधायक सुमित सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए पहुंचे।
भाजपा सांसद ने की शराबबंदी में संशोधन की मांग
गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शराबबंदी में संशोधन करने की मांग की है। उन्होंने लिखा, 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह है कि शराबबंदी में कुछ संशोधन करें, क्योंकि जिनको पीना या पिलाना है वे नेपाल, बंगाल, झारखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ का रास्ता अपनाते हैं। इससे राजस्व की हानि, होटल उद्योग प्रभावित तथा पुलिस, एक्साइज भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है।'
हम एनडीए के साथ ही रहेंगे
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने कहा, 'हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम राजग के साथ ही रहेंगे। हमारे नेता जीतन राम मांझी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा, हम उनके साथ थे और उनके साथ ही रहेंगे।'
मुख्यमंत्री के नाम के लिए नीतीश के नाम पर लगेगी मुहर
चुनाव परिणाम आने के बाद पहली बार नीतीश कुमार गुरुवार को सामने आए और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर उन्होंने किसी तरह का दावा पेश नहीं किया है। एनडीए की बैठक होगी जिसमें सभी दल मिलकर मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला करेंगे। वहीं गुरुवार को जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार से मुलाकात की थी।