नेपाल में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मचे सियासी उथलपुथल पर भारत पैनी नजर बनाए हुए है।
25 फरवरी 2021
बिहार के अतरी विधानसभा की पूर्व विधायक कुंती देवी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। वह चर्चित सुमारिक यादव हत्याकांड में दोषी पाई गई थीं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की पूर्व विधायक कुंती देवी को अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश तृतीय संगम सिंह की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। बता दें, जदयू नेता सुमारिक यादव की 26 फरवरी 2013 को लाठी, डंडा व लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।
... और पढ़ेंबिहार के गया में पत्नी ने अपने पति को मौत तो दी पर इतनी दर्दनाक की सुनने वालों के होश उड़ जा रहे हैं। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव की है। हैरानी की बात तो ये है कि पत्नी के इस अपराध में उसके मामा-पिता भी शामिल थे। घटना को अंजाम देने के लिए उसने पति को मायके बुलाया और माता-पिता व दो अन्य शख्स की मदद से अपने सुहाग को उजाड़ दिया। पुलिस ने बताया कि हत्या से पहले आरोपियों ने युवक का हाथ-पैर रस्सी से बांध दिया, फिर चाकुओं से उस पर कई वार किए। उनका इससे भी मन नहीं भरा तो उसके आंख, मुंह और नाक में फेवीक्विक डाल दिया गया।