पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
गुजरात, दिल्ली, मध्यप्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में फिर से लॉकडाउन आर्थिक सुधार की रफ्तार धीमी पड़ सकती है। जापान की ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने सोमवार को कहा कि इससे बाजारी गतिविधियों के पुनरारंभ का परिदृश्य चिंताजनक बना रहेगा। नोमुरा ने महामारी के बाद बाजारी गतिविधियों में सुधार को मापने का सूचकांक तैयार किया है।
एपल की स्थिति में तीव्र सुधार
नोमुरा ने कहा कि 22 नवंबर को समाप्त सप्ताह में सूचकांक ने हल्की सी बढ़त हासिल की है। लेकिन यह अभी भी कोरोना महामारी से पूर्व के स्तर से नीचे है। सूचकांक में एपल की स्थिति में तीव्र सुधार देखा गया है जो अंतत: कोरोना से पूर्व के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं गूगल में सुधार जारी है। हालांकि बहुत से राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते स्थानीय लॉकडाउन किए जा रहे हैं। इसे लेकर विश्लेषकों में चिंता है।
नोमुरा ने चेतावनी दी है कि कि 'लॉकडाउन अगले दो से तीन महीनों में क्रमिक सुधार की रफ्तार को कम कर सकता हैं।' उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र ने सोमवार को कोविड-19 संक्रमण का ज्यादा सामना कर रहे राज्यों से यात्रा करने वालों के लिए मानक परिचालन प्रोटोकॉल जारी किए। जिन राज्यों में संक्रमण के शुरुआती दिनों में ज्यादा मामले सामने आए थे, उन्होंने भी चेतावनी जारी की है कि महामारी की दूसरी लहर सुनामी की तरह आ सकती है और इसके वजह से वह जल्द लॉकडाउन कर सकते हैं।
24 घंटे में 37,975 नए मामले
मालूम हो कि कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में 37,975 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि सोमवार को संक्रमण के 44,059 नए मामले सामने आए थे। देश में संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 86 लाख के पार पहुंच गई है। देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91,77,841 हो गई है।
गुजरात, दिल्ली, मध्यप्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में फिर से लॉकडाउन आर्थिक सुधार की रफ्तार धीमी पड़ सकती है। जापान की ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने सोमवार को कहा कि इससे बाजारी गतिविधियों के पुनरारंभ का परिदृश्य चिंताजनक बना रहेगा। नोमुरा ने महामारी के बाद बाजारी गतिविधियों में सुधार को मापने का सूचकांक तैयार किया है।
एपल की स्थिति में तीव्र सुधार
नोमुरा ने कहा कि 22 नवंबर को समाप्त सप्ताह में सूचकांक ने हल्की सी बढ़त हासिल की है। लेकिन यह अभी भी कोरोना महामारी से पूर्व के स्तर से नीचे है। सूचकांक में एपल की स्थिति में तीव्र सुधार देखा गया है जो अंतत: कोरोना से पूर्व के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं गूगल में सुधार जारी है। हालांकि बहुत से राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते स्थानीय लॉकडाउन किए जा रहे हैं। इसे लेकर विश्लेषकों में चिंता है।
नोमुरा ने चेतावनी दी है कि कि 'लॉकडाउन अगले दो से तीन महीनों में क्रमिक सुधार की रफ्तार को कम कर सकता हैं।' उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र ने सोमवार को कोविड-19 संक्रमण का ज्यादा सामना कर रहे राज्यों से यात्रा करने वालों के लिए मानक परिचालन प्रोटोकॉल जारी किए। जिन राज्यों में संक्रमण के शुरुआती दिनों में ज्यादा मामले सामने आए थे, उन्होंने भी चेतावनी जारी की है कि महामारी की दूसरी लहर सुनामी की तरह आ सकती है और इसके वजह से वह जल्द लॉकडाउन कर सकते हैं।
24 घंटे में 37,975 नए मामले
मालूम हो कि कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में 37,975 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि सोमवार को संक्रमण के 44,059 नए मामले सामने आए थे। देश में संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 86 लाख के पार पहुंच गई है। देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91,77,841 हो गई है।