पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
विश्व की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन अपने एक लाख से अधिक गैर-तकनीकी कर्मचारियों को एक ऑफर दिया है। इस ऑफर के तहत नौकरी में बने रहने के लिए उनको कोडिंग सीखनी पड़ेगी। इसके बाद ही उनको हाई स्किल वाली नौकरी पर रखा जाएगा।
70 करोड़ डॉलर का खर्च
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार लाइवमिंट ने जानकारी दी है कि, अमेजन ने कहा है कि वो अमेरिका में स्थित अपने कर्मचारियों को कोडिंग सीखने की ट्रेनिंग देने के लिए 70 करोड़ डॉलर (47 अरब रुपये) खर्च करेगी। ऐसा करने से कर्मचारियों को अमेजन में रहने या फिर अन्य कंपनियों में नौकरी ढूंढने में आसानी होगी।
रोबोट का कर रही है इस्तेमाल
फिलहाल कंपनी उत्पादों की डिलीवरी करने के लिए रोबोट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर रही है। इससे वेयरहाउस में काम करने वाले या फिर डिलीवरी एजेंट की नौकरियों पर काफी सकंट खड़ा हो गया है।
बन सकते हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स
ऐसे कर्मचारी जिनको तकनीकी ज्ञान के बारे में कम जानकारी है, वो कोडिंग की पढ़ाई करके सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स बन सकते हैं। अमेजन ऐसे कर्मचारियों की पढ़ाई का पूरा खर्चा भी उठाएगी।
इसलिए कर रही है ट्रेनिंग पर फोकस
कंपनी का मानना है कि डिजिटल ट्रांसफर बहुत तेजी से हो रहा है। इसलिए कंपनी का मानना है कि वो आसानी से अपने कर्मचारियों को लंबे समय तक रख सकेगी। हाल ही कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन 15 डॉलर प्रति घंटे किया था।
एक साल में तीन लाख हो जाएगी संख्या
अमेजन ने कहा है कि अगले एक साल में उसके कर्मचारियों की संख्या तीन लाख हो जाएगी। भविष्य में उसको सबसे ज्यादा जिन लोगों की जरूरत पड़ेगी उनमें डाटा मैपिंग विशेषज्ञ, डाटा वैज्ञानिक, सॉल्यूशन आर्किटेक्ट, बिजनेस एनालिस्ट शामिल हैं। ऐसे में कंपनी अपने यहां कार्यरत लोगों को ट्रेनिंग देकर ही आगे भी साथ में रख सकेगी।
विश्व की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन अपने एक लाख से अधिक गैर-तकनीकी कर्मचारियों को एक ऑफर दिया है। इस ऑफर के तहत नौकरी में बने रहने के लिए उनको कोडिंग सीखनी पड़ेगी। इसके बाद ही उनको हाई स्किल वाली नौकरी पर रखा जाएगा।
70 करोड़ डॉलर का खर्च
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार लाइवमिंट ने जानकारी दी है कि, अमेजन ने कहा है कि वो अमेरिका में स्थित अपने कर्मचारियों को कोडिंग सीखने की ट्रेनिंग देने के लिए 70 करोड़ डॉलर (47 अरब रुपये) खर्च करेगी। ऐसा करने से कर्मचारियों को अमेजन में रहने या फिर अन्य कंपनियों में नौकरी ढूंढने में आसानी होगी।
रोबोट का कर रही है इस्तेमाल
फिलहाल कंपनी उत्पादों की डिलीवरी करने के लिए रोबोट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर रही है। इससे वेयरहाउस में काम करने वाले या फिर डिलीवरी एजेंट की नौकरियों पर काफी सकंट खड़ा हो गया है।
बन सकते हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स
ऐसे कर्मचारी जिनको तकनीकी ज्ञान के बारे में कम जानकारी है, वो कोडिंग की पढ़ाई करके सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स बन सकते हैं। अमेजन ऐसे कर्मचारियों की पढ़ाई का पूरा खर्चा भी उठाएगी।
इसलिए कर रही है ट्रेनिंग पर फोकस
कंपनी का मानना है कि डिजिटल ट्रांसफर बहुत तेजी से हो रहा है। इसलिए कंपनी का मानना है कि वो आसानी से अपने कर्मचारियों को लंबे समय तक रख सकेगी। हाल ही कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन 15 डॉलर प्रति घंटे किया था।
एक साल में तीन लाख हो जाएगी संख्या
अमेजन ने कहा है कि अगले एक साल में उसके कर्मचारियों की संख्या तीन लाख हो जाएगी। भविष्य में उसको सबसे ज्यादा जिन लोगों की जरूरत पड़ेगी उनमें डाटा मैपिंग विशेषज्ञ, डाटा वैज्ञानिक, सॉल्यूशन आर्किटेक्ट, बिजनेस एनालिस्ट शामिल हैं। ऐसे में कंपनी अपने यहां कार्यरत लोगों को ट्रेनिंग देकर ही आगे भी साथ में रख सकेगी।