दिल्ली जा रहे किसानों ने हरियाणा में अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए हैं। इससे पहले किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने इस ठंड में किसानों पर पानी की बौछार भी की। इन सबके बावजूद किसान नहीं रुके। किसानों ने इस दौरान बैरियर तोड़ दिए और पत्थरबाजी भी शुरू कर दी है।