तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला की समाप्ति के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी-20 सीरीज में जोर लगाने के लिए तैयार हैं। दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं और ऐसे में दोनों के बीच में एक दमदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। कैनबरा के जिस मैदान में पहला मुकाबला होना है, वहां हाल ही में भारत ने वनडे मैच में जीता था, इसे देखते हुए टीम इंडिया को इसका मनोवैज्ञानिक फायदा मिल सकता है।