पहली पारी में तीन अहम विकेट चटकाने के बाद वाशिंगटन सुंदर ने विपरित हालातों में फंसी टीम को उबारा। भारतीय टीम 186 रन पर छह विकेट गंवा चुकी थी। फिर वाशिंगटन ने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर 217 गेंदों का सामना किया और सातवें विकेट के लिए 123 रन जोड़े। अपने टेस्ट करियर की पहले मैच में ही अर्धशतक ठोका।
अगली स्लाइड देखें