तमिलनाडु के 21 वर्षीय क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर ने अपने टेस्ट डेब्यू में शानदार खेल दिखाकर सभी का दिल जीत लिया है। ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में स्टीव स्मिथ के विकेट से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले सुंदर ने बल्लेबाजी में भी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने चौथे टेस्ट की पहली पारी में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 144 गेंदों में 62 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने सात चौके और एक छक्का भी लगाया।